Advertisment

One District One Product: दुनियाभर में है MP के इस जिले के पत्थरों की मांग, क्या आपको है मालूम

One District One Product: दुनियाभर में हैं MP के इस जिले के पत्थरों की मांग, क्या आपको है मालूम There is a demand for stones of this district of MP all over the world, do you know?

author-image
Bansal News
One District One Product: दुनियाभर में है MP के इस जिले के पत्थरों की मांग, क्या आपको है मालूम

भोपाल। एक जिला एक उत्पाद (ODOP) के तहत मध्यप्रदेश के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मध्यप्रदेश सरकार ने कटनी जिले के सैंड स्टोन की कलाकृतियों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए कलाकरों द्वारा बनाई गई अद्भुत कलाकृतियों को ओडीओपी के तहत किया शामिल।

Advertisment

मध्यप्रदेश सरकार के इस फैसले से मध्यप्रदेश सहित बुंदेलखंड के कटनी की ख्याति सैंड स्टोन की कलाकृतियों के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर सकेगी। इन बेजान पत्थरों (सैंड स्टोन) पर कलाकारों द्वारा जीवंत रचना उकेरी जा रही है। इस दौर में भी कटनी के सैंड स्टोन और उसपर उकेरी गई कलाकृतियों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाना है।

https://twitter.com/JansamparkMP/status/1568049046123487232

संतुलित क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बढ़ावा

दरअसल मध्यप्रदेश सरकार ने कटनी जिले के सैंड स्टोन की कलाकृतियों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए कलाकरों द्वारा बनाई गई अद्भुत कलाकृतियों को एक जिला एक उत्पाद (ODOP) के तहत शामिल किया है। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग ने इससे संबंधित एक वीडियो को अपने ट्विटर एकाउंट पर शेकर किया है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में ओडीओपी पहल का उद्देश्य राज्य के सभी जिलों में संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है। यह दृष्टिकोण देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है।

प्रत्येक जिले से एक उत्पाद का चयन

ओडीओपी के तहत मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले से एक उत्पाद का चयन, ब्रांड और प्रचार किया जाना है, जिसमें स्थानीय शिल्प/कौशल का संरक्षण और विकास और स्वदेशी ज्ञान को बढ़ावा देना। कृषि और बागवानी वस्तुओं के स्थानीय प्रसंस्करण को बढ़ावा देना। राज्यों के जिलों को निर्यात हब के रूप में बढ़ावा देना। जिला स्तर पर नवाचार/प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करना शामिल है, ताकि उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके। इस पहल को अपनाने के लिए मध्य प्रदेश के 52 जिलों से संभावित उत्पादों की पहचान की गई है।

Advertisment
hindi news madhya pradesh news Government of Madhya Pradesh Bundelkhand News Katni District Katni District of MP ODOP One District One Product Sand Stone of Katni Worldwide Recognition
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें