Advertisment

One District One Product: श्री कृष्ण से जुड़ा है यहां की साड़ियों का इतिहास, अब सरकार ने ODOP में किया शामिल

One District One Product: श्री कृष्ण से जुड़ा है यहां की साड़ियों का इतिहास, अब सरकार ने ODOP में किया शामिल The history of sarees is related to Shri Krishna, now the government has included in ODOP

author-image
Bansal News
One District One Product: श्री कृष्ण से जुड़ा है यहां की साड़ियों का इतिहास, अब सरकार ने ODOP में किया शामिल

भोपाल। One District One Product अब मध्यप्रदेश भी बनारस और कांजीवरन  की ही तरह साड़ियों का एक्सपोर्ट करेगा। दरअसल राज्य सरकार ने यह माना है कि मध्यप्रदेश के चंदेरी की साड़ियां अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रिय हो रही हैं, जिसपर मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग ने एक ट्वीट जारी करते हुए बताया है कि मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले की चंदेरी साड़ियां देश और दुनिया में भी अपनी विशिष्टता लिए जानी जाती हैं। अब इन चंदेरी साड़ियों का चयन #ODOP (One District One Product) के अंतर्गत किया गया है। फिल्हाल यहां की साड़ियों को नेपाल, बांग्लादेश व श्रीलंका सहित अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है।

Advertisment

यहां हम आपको बता दें कि ऐसी मान्यता है कि चंदेरी की साड़ियों का इतिहास भगवान श्री कृष्ण से जुड़ा हुआ है। चंदेरी का जिक्र महाभारत में किया गया है। ऐसा कहा जाता है कि वैदिक युग में भगवान श्रीकृष्ण की बुआ के बेटे शिशुपाल ने इस स्थान की खोज की थी।

https://twitter.com/JansamparkMP/status/1569559060680216577

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में ओडीओपी पहल का उद्देश्य राज्य के सभी जिलों में संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है। यह दृष्टिकोण देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है। ओडीओपी के तहत मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले से एक उत्पाद का चयन, ब्रांड और प्रचार किया जाना है, जिसमें स्थानीय शिल्प/कौशल का संरक्षण और विकास और स्वदेशी ज्ञान को बढ़ावा देना।

कृषि और बागवानी वस्तुओं के स्थानीय प्रसंस्करण को बढ़ावा देना। राज्यों के जिलों को निर्यात हब के रूप में बढ़ावा देना। जिला स्तर पर नवाचार/प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करना शामिल है, ताकि उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके। इस पहल को अपनाने के लिए मध्य प्रदेश के 52 जिलों से संभावित उत्पादों की पहचान की गई है।

Advertisment
hindi news madhya pradesh Bangladesh Sri Lanka bhopal hindi news One District One Product MP Public Relations Department Banaras Sarees chanderi news Crop Export to Nepal History of Sri Krishna Sarees
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें