One District One Product: मप्र के इस जिले के टमाटरों का क्या कहना ! सरकार ने ओडीओपी में किया शामिल

One District One Product: मप्र के इस जिले के टमाटरों का क्या कहना ! सरकार ने ओडीओपी में किया शामिल What to say about the tomatoes of this district of MP! Government included in ODOP

One District One Product: मप्र के इस जिले के टमाटरों का क्या कहना ! सरकार ने ओडीओपी में किया शामिल

भोपाल। एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत मप्र के रायसेन जिले में होने वाली टमाटर की पैदावार को को चुना गया है। इसपर मप्र जनसंपर्क विभाग ने एक ट्वीट कर जानकारी साझा की है। इसका एक वीडियों जारी करते हुए कहा है कि विश्व प्रसिद्ध सांची स्तूप और भीमबेटका रायसेन जिले की विशेष पहचान प्रदर्शित करते ही हैं। अब जिले की प्रसिद्धि में एक नाम और जुड़ गया है, यहां के स्वादिष्ट टमाटर का। दरअसल रायसेन जिले में टमाटर की पैदावार कुल 5150 हेक्टेयर में कुल 131325 मीट्रिक टन के आसपास होती है। अब ओडीओपी के तहत यहां के टमाटरों का चयन होने से यहां के टमाटरों के निर्यात और बढ़ावा मिलेगा।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में ओडीओपी पहल का उद्देश्य राज्य के सभी जिलों में संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है। यह दृष्टिकोण देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है। ओडीओपी के तहत मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले से एक उत्पाद का चयन, ब्रांड और प्रचार किया जाना है, जिसमें स्थानीय शिल्प/कौशल का संरक्षण और विकास और स्वदेशी ज्ञान को बढ़ावा देना।

कृषि और बागवानी वस्तुओं के स्थानीय प्रसंस्करण को बढ़ावा देना। राज्यों के जिलों को निर्यात हब के रूप में बढ़ावा देना। जिला स्तर पर नवाचार/प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करना शामिल है, ताकि उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके। इस पहल को अपनाने के लिए मध्य प्रदेश के 52 जिलों से संभावित उत्पादों की पहचान की गई है।

— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 11, 2022

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article