Corona Vaccine: प्रदेश में अब तक लगे कोरोना के सवा करोड़ टीके, एक डोज में मिलती है इतने प्रतिशत सुरक्षा

Corona Vaccine: प्रदेश में अब तक लगे कोरोना के सवा करोड़ टीके, एक डोज में मिलती है इतने प्रतिशत सुरक्षा One and a half crore vaccines of corona, so far, are available in one dose percent security

Corona Vaccine: प्रदेश में अब तक लगे कोरोना के सवा करोड़ टीके, एक डोज में मिलती है इतने प्रतिशत सुरक्षा

भोपाल। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। रोजाना 10 हजार से भी ज्यादा नए केस सामने आने लगे थे। हजारों लोग कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आकर काल के गाल में समा गए हैं। वहीं अब कोरोना का कहर थमने लगा है। कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती जा रही है। वहीं सरकार ने वैक्सीन लगाने का प्रोग्राम भी तेज किया हुा है। रोजाना हजारों लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। प्रदेश में अब तक सवा करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है। सरकारी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार तक 1 करोड़ 21 लाख लोगों को कोरोना की पहली डोज दे दी गई है। वहीं इनमें से 18 लाख 26 हजार लोगों को कोरोना की दूसरी डोज भी लगा दी गई है। वहीं, एक करोड़ दो लाख 76 हजार लोगों को केवल कोरोना की पहली डोज दी गई है।

बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार द्वारा लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिए प्रदेशवासियों को प्रेरित भी किया जा रहा है। प्रदेश में वैक्सीन का प्रग्राम तेजी से चल रहा है। एम्स के डायरेक्टर डॉ. सरमन सिंह ने बताया कि कोरोना की पहली डोज लगवाने वाले लोगों को कोरोना से करीब 30 प्रतिशत सुरक्षा मिलती है। इसी कारण लोगों को अपना नंबर आने पर वैक्सीन की डोज अवश्य लेनी चाहिए। शनिवार को प्रदेश में 3 लाख 77 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। इसमें 90 फीसद के करीब 18 से 44 साल के पहला डोज लगवाने वाले लोग हैं। वैक्सीन लगवाने में स्वास्थ्य कर्मी सबसे आगे हैं।

इन्हें लगी सबसे ज्यादा वैक्सीन
स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी में से 8,76,432 ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। वहीं 18 से 44 साल वाले 27,14,803 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। 45 साल से ऊपर वाले 66,85,564 लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। बता दें कि प्रदेश को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि नियमों के हिसाब से रोजाना बाजारों पर पाबंदी लागू है। वहीं प्रदेश में कोरोना की रफ्तार भी थमती दिख रही है। रोजाना आने वाले नए मामलों में भी तेजी से कमी देखने को मिल रही है। पॉजिटिविटी रेट भी 1 प्रतिशत से कम हो गया है। कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश देश में 19वें नंबर पर आ गया है।

बीते 21 अप्रैल को प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामले में देश में 7वें नंबर पर पहुंच गया था। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 81 हजार 636 कोरोना टेस्ट किए गए। इनमें से 735 पॉजिटिव आए। प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों को संख्या 10 हजार 103 है। इसे देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान कह चुके हैं कि 15 जून तक लॉकडाउन रहेगा। अगर कोरोना काबू में रहा तो 15 जून से प्रदेश में नए सिरे से अनलॉक किया जा सकता है। वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सिनेशन का प्रोग्राम भी तेज कर दिया है। अब प्रदेश में वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर वैक्सीन लगाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article