Bareilly Murder Case: एक बार फिर तिहरे हत्याकांड से दहला हिल, परिवार खत्म कर युवक ने किया सुसाइड

बरेली। BareillyMurder Case उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से एक खबर दिल दहलाने वाली आई जहां पर एक युवक ने अपने तीन माह की बच्ची समेत अपनी पत्नी को मारकर खुद की भी आत्महात्या करने का मामला सामने आया है। वही पुलिस ने जानकारी दी हमें इस घटना की जानकारी एक अज्ञात महिला ने जानकारी दी और पुरी घटना की जानकारी दी।
पढ़ें क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें की यह हादसा उत्तर प्रदंश के बरेली शहर का है। जहां एक पर शुक्रवार को कथित तौर पर अपनी तीन माह की बेटी और पत्नी की हत्या के बाद एक युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। वही पुलिस ने यह जानकारी दी और बताया की बरेली के फतेहगंज के पूर्वी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक कमरे में राम प्रकाश(26) वर्ष और पत्नि मीनू(24),उनकी तीन माह की बच्ची का शव मिला। वही पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक रोहित सिंह ने बताया की फतेहगंज पूर्वी थाने को एक महिला ने सूचना दी की बेटा रामप्रकाश,बहू मीनू और उनकी तीन माह की बच्ची अपने कमरे में मृत पड़े हैं। वही महिला ने पुलिस से बताया की जब सुबह बहू औ बेटे अपने कमरे से बाहर नही आए तो दूसरे बेटे ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया जहां उन्होंने देखा कि रामप्रकाश चुनरी से बने फंदे से लटका हुआ है जबकि बिस्तर पर उसकी बच्ची और पत्नी मृत पडी हैं। उन्होंने बताया कि फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के उत्तम गंज पश्चिमी मोहल्ला निवासी राम प्रकाश की शादी सवा साल पहले मीनू के साथ हुई थी। करीब तीन महीने पहले बेटी कृष्णा का जन्म हुआ था। सजवाण ने बताया कि आशंका है कि रामप्रकाश ने पहले अपनी पत्नी और बच्ची की हत्या की और बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि मौके पर फील्ड यूनिट और पुलिस मौजूद है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सजवाण ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मृतक रामप्रकाश ने पत्नी और बच्ची की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है। प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments