Jammu-Kashmir: एक बार फिर चर्चा में जम्मू की जेल, CID के छापा में मिले मोबाइल फोन और सिमकार्ड

Jammu-Kashmir: एक बार फिर चर्चा में जम्मू की जेल, CID के छापा में मिले मोबाइल फोन और सिमकार्ड, Once again Jammu jail in discussion mobile phone simcard found in CID raid

Jammu-Kashmir: एक बार फिर चर्चा में जम्मू की जेल, CID के छापा में मिले मोबाइल फोन और सिमकार्ड

जम्मू। (भाषा) जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा वाले कोट भलवाल जेल में एक औचक तलाशी अभियान के दौरान कुछ कैदियों के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि जेल में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन इस्तेमाल किए जाने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस और अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक दल ने आज सुबह छापेमारी की। 12 मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। कुछ अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि दल अब भी छापेमारी कर रहा है और कैदियों तथा जेल के कर्मचारियों से पूछताछ जारी है।

सुबह पांच बजे शुरू हुआ तलाशी अभियान

कोट भलवाल जेल को अचानक से सुबह के पांच बजे जम्मू पुलिस की सीआईडी काउंटर इंटेलिजेंस विंग के जवानों के अलावा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और घरोटा पुलिस ने घेर लिया। इस सर्च ऑपरेशन में एक सौ से अधिक जवानों ने भाग लिया। चूंकि कोट भलवाल जेल का क्षेत्रफल काफी अधिक है और इसमें कई बार बैरक बने हुए हैं जिनकी एक साथ तलाशी ली जानी थी। इसी के चलते इतने अधिक सुरक्षा बलों की इस तलाशी अभियान में जरूरी पड़ी। दोपहर तक तलाशी अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article