Bastar Tourism Places: वर्ल्ड पिकनिक डे पर छत्तीसगढ़ के स्पॉट बना देंगे आपका दिन, पहाड़-झरनों में लें ट्रैकिंग का मजा

Bastar Tourism Places: हम सबकी बचपन की यादों में पिकनिक जरूर शामिल होग. बचपन में हु कई बार अपने दोस्तों-परिवार के साथ पिकनिक जाते होंगे.

Bastar Tourism Places: वर्ल्ड पिकनिक डे पर छत्तीसगढ़ के स्पॉट बना देंगे आपका दिन, पहाड़-झरनों में लें ट्रैकिंग का मजा

Bastar Tourism Places: हम सबकी बचपन की यादों में पिकनिक जरूर शामिल होग. बचपन में हु कई बार अपने दोस्तों और परिवार के साथ कहीं न कहीं पिकनिक के लिए जरूर जाते होंगे. ऐसे में अगर आप भी आज World Picnic Day पर घूमने का प्लान बना रहें हैं तो आप छत्तीसगढ़ के फेमस टूरिस्ट स्पॉट जा सकते हैं.

आप इन स्पॉट्स पर अपने परिवार, दोस्तों या स्कूल के लिए ट्रिप बना सकते हैं. आज का दिन अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने-फिरने, खाने-पीने और मजा करने का दिन है. इस दिन छत्तीसगढ़ का बस्तर और सरगुजा 'Full of Surprises' के साथ आपका स्वागत करेगा.

बस्तर और सरगुजा दोनों में ही आपको हसीन वादियां, खूबसूरत झरने और ऐतिहासिक मंदिर देखने को मिलेंगे. आज हम आपको सरगुजा और बस्तर की कुछ फेमस पिकनिक स्पॉट्स बताएंगे.

Chitrakote Falls, Jagdalpur

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जगदलपुर के पश्चिमी भाग में स्थित चित्रकोट झरना आकर्षण का केंद्र है. इस चित्रकोट झरने को चौड़े होने की वजह से इसे भारत के नियाग्रा वाटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है.

Chitrakoot Waterfall, Jagdalpur (2024): Timings, Entry Fee

यह झरना इंद्रावती नदी से निकलता है. यह लगभग 30 मीटर की ऊँचाई पर बना हुआ है. गर्मियों के दौरान यह झरना तीन धाराओं में निकलता है. इस चित्रकोट झरने को देखने का सबसे अच्छा समय जुलाई से अक्टूबर तक मानसून में होता है.

क्योंकि इंद्रावती नदी के प्रवाह के कारन ये मानसून में पूरे शबाब पर होता है. आप फ्लाइट या ट्रेन की मदद से रायपुर पहुँच सकते हैं हैं इसके बाद आपको जगदलपुर के लिए बस मिल जाएगी. आप जगदलपुर पहुंचते ही वहां से बस, कार या टैक्सी की मदद से चित्रकोट झरना पहुंच सकते हैं.

Dalpat Sagar,Jagdalpur

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी आर्टिफीशियल झील, दलपत सागर 400 साल पुरानी झील है. जिसे मुख्य रूप से वर्षा वाटर स्टोरेज के लिए बनाया गया था. लेकिन अब इसका उपयोग मुख्य रूप से मछली पकड़ने और पर्यटन के लिए भी किया जाता है.
Dalpat Sagar Lake, Jagdalpur, Chhattisgarh, Tourism, 2021 | Lake, How to reach Dalpat Sagar Lake, Things to see - Tripinvites - TripInvites
इसके अलावा इसे पर्यटकों के लिए ख़ास पिकनिक स्पॉट भी माना जाता है. आप यहाँ पर दिन भर अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिता सकते हैं. यह झील जगदलपुर में है। आप यहां बाय रोड पहुंच सकते हैं.  यह झील जगदलपुर रेलवे स्टेशन से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर है.  झील तक पहुंचने का सबसे आसान रास्ता जगदलपुर रेलवे स्टेशन से है.

Mainpat, Bastar

मैनपाट  हरे भरे जंगलों घाटियों झरनों और काई नदियों से बना हुआ हिल स्टेशन है मनपोट हिल स्टेशन अभी तक पूरी तरह से प्रसिद्ध नहीं है. यहां पर छत्तीसगढ़ के और भी पर्यटन स्थलों के मुकाबले लोग कम आते हैं. पुरुष भाग को छत्तीसगढ़ का तिब्बत या शिमला कहा जाता है. मैनपाट में आपको एक विशाल तिब्बती आबादी मिल जाएगी.

Mainpat: A Hidden Gem of Chhattisgarh

अगर आप एक ठंडी जगह पर पिकनिक मानाने की सोच रहें हैं तो आप मैनपाट जाने का प्लान बना सकते हैं.  निकटतम हवाई अड्डा रायपुर हवाई अड्डा है जो मैनपाट से लगभग 380 किलोमीटर दूर है और निकटतम रेलवे स्टेशन अंबिकापुर है जो मैनपाट से लगभग 80 किलोमीटर दूर है। अंबिकापुर से मैनपाट तक बसें और टैक्सियाँ उपलब्ध हैं.

आपको मैनपाट पहुंचने के लिए सबसे पहले रायपुर जाना होगा. आप रायपुर से बाय ट्रेन और बाय फ्लाइट दोनों से ही जा सकते हैं. इसके बाद आपको रायपुर से नजदीक रेलवे स्टेशन अंबिकापुर जाना होगा, जो कि मैनपाट से लगभग 80 किलोमीटर दूर है. आप इसके बाद अंबिकापुर से मैनपोट तक के लिए बस या टैक्सी का सहारा लेकर पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article