Lok Sabha Election 2024: किस सवाल पर बोले कमलनाथ- कोई किसी पार्टी से नहीं बंधा, सभी स्वतंत्र हैं!

Lok Sabha Election 2024: किस सवाल पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ- कोई किसी पार्टी से नहीं बंधा, सभी स्वतंत्र हैं!

Lok Sabha Election 2024: किस सवाल पर बोले कमलनाथ- कोई किसी पार्टी से नहीं बंधा, सभी स्वतंत्र हैं!

   हाइलाइट्स

  • छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ।
  • छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान।
  • कमलनाथ बोले - कोई किसी पार्टी से नहीं बंधा, सभी स्वतंत्र हैं!

Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ये बयान छिंदवाड़ा से सामने आया है। जहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने को लेकर ये बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें, कि फिलहाल मध्यप्रदेश की सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा पर ही कांग्रेस का कब्जा है। यहां से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं और इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा सीट से एक बार फिर नकुलनाथ के ही चुनाव लड़ने की अटकलें हैं।

बीजेपी का लक्ष्य MP में इस बार क्लीन स्वीप करने का है। बीजेपी छिंदवाड़ा सीट के लिए अलग से रणनीति तैयार कर रही है। उधर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के पीएम मोदी से मुलाकात और बीजेपी में जाने की अटकलों पर भी कमलनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने साफ कहा है कि- सभी स्वतंत्र हैं। कोई किसी पार्टी से बंधा नहीं है।

संबंधित खबर:Lok Sabha Election 2024: BJP ने महेंद्र सिंह को बनाया MP का लोकसभा चुनाव प्रभारी, सतीश उपाध्याय बने सह प्रभारी; इनके बारे में जानिए

   BJP के दिग्गज नेता प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा

वहीं लोकसभा चुनाव के करीब आते देख BJP  ने मध्य प्रदेश में एक बार फिर चुनावी तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता प्रहलाद सिंह पटेल ने आज छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव को लेकर कोर कमेटी की बैठक की।

बैठक में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। प्रहलाद सिंह पटेने ने कहा, कि बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं चुनाव के अलावा भी जनता के बीच में रहें। बीजेपी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को फायदा दिलाएं।

संबंधित खबर:Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस की बड़ी बैठक आज, सुबह 9 बजे बीजेपी की बैठक में पहुंच सकते हैं सीएम, इतने बजे कांग्रेस में शुरू होगा मंथन

प्रहलाद सिंह पटेल ने आगे कहा कि हम हर चुनौती को गंभीरता से लेते हैं। छिंदवाड़ा के साथ सारी सीटों को जीतना हमारा लक्ष्य है। पटेल ने दिग्विजय सिंह के आरोपों पर कहा, कि कांग्रेस EVM से चुनाव जीतती, तो EVM पर आरोप नहीं लगाती।

जब उनके भाई लक्ष्मण सिंह खुद ही उनकी बात का खंडन कर रहे हैं, तो हमें उनके आरोपों पर जवाब देने की जरूरत नहीं है। EVM हम लेकर नहीं आए हैं। इस मशीन को लेकर आई है कांग्रेस। EVM एक मशीन है, और परिस्थिति जन्य EVM मशीन पर सवाल उठाना ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article