रंग पंचमी पर लोगों ने जमकर उड़ाया रंग-गुलाल, युवाओं में दिखा उत्साह, निकाली गैर

रंग पंचमी पर लोगों ने जमकर उड़ाया रंग-गुलाल, युवाओं में दिखा उत्साह, निकाली गैर On the occasion of Shajapur Rang Panchami, people blazed with colors vkj

रंग पंचमी पर लोगों ने जमकर उड़ाया रंग-गुलाल, युवाओं में दिखा उत्साह, निकाली गैर

शाजापुरआदित्य शर्मा : जिले में रंग पंचमी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। शहर सहित शुजालपुर, मक्सी, अकोदिया, बेरछा में गेर का आयोजन भी किया गया। जगह-जगह रंग पंचमी पर्व पर खासा उत्साह देखने को मिला। हर कोई एक दूसरे को गुलाल लगाकर रंग पंचमी की बधाई देता नजर आए। इस दौरान युवक-युवतियां, बुजुर्ग महिलाएं भी रंग पंचमी पर एक-दूसरे को गुलाल लगाते दिखाई दिये। वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी रंग पंचमी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। पुलिस टीमें एसपी जगदीश डावर के मार्गदर्शन में जिले में पूरे समय मुस्तेद रही।

publive-image
शहर के कई ईलाको में एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीओपी दीपा डोडवे, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बाघेला सहित पुलिस बल पूरे समय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट दिखाई दिया।शहर में वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन किया गया। धुलेंडी से लेकर रंग पंचमी तक पांचों दिन होली खेली गई पूरा शहर होली के रंगों से सराबोर रहा।

publive-image
होली उत्सव समिति द्वारा निकाली गेर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामवीरसिंह सिकरवार भी शामिल हुए। इस दाैरान उन्हौने कहा कि होली उमंग, उल्लास और आनंद का पर्व है। इस तरह होली पर हम एक-दूसरे को रंग लगाकर अपनी खुशियां जाहिर करते हैं और होली का संबंध रंगों से है और रंग हमारी खुशियों के प्रतीक भी है।

publive-image
वहीं शुजालपुर में भी लोगो ने रंग पंचमी पर्व मनाते हुए शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में सैकड़ों खिलाड़ी परिवार सहित पहुंचे और पर्व का उत्साह रंग गुलाल उड़ाने के साथ ही नाच कर मनाया। द पॉजिटिव स्पोर्ट्स क्लब, क्रीडा विभाग जे एन एस कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मिलन समारोह में सैकड़ों खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक व खेल संस्थाओं से जुड़े लोग मैदान पर पहुंचे। एक दूसरे को गुलाल लगाकर सभी ने होली व रंग पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी। ढोल, होली गीतों के संगीत पर खिलाड़ी जमकर नाचे गाये।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-12-at-6.38.18-PM.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article