एमपी कांग्रेस जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग BJP की तर्ज पर कांग्रेस भी देगी प्रशिक्षण पचमढ़ी में होगा 10 दिन प्रशिक्षण संगठन, अनुशासन, टीमवर्क सिखाया जाएगा जल्द जारी होगा ट्रेनिंग का शेड्यूल
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बीजेपी की तर्ज पर अब कांग्रेस भी अपने जिलाध्यक्षों को विशेष प्रशिक्षण देगी। यह प्रशिक्षण शिविर पचमढ़ी में आयोजित होगा, जो पूरे 10 दिन तक चलेगा। इस दौरान जिलाध्यक्षों को संगठन चलाने की रणनीति, अनुशासन और टीमवर्क जैसे अहम पहलुओं पर सिखाया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि इस प्रशिक्षण में ‘संगठन प्रथम’ का मंत्र हर जिलाध्यक्ष को दिया जाएगा, ताकि पार्टी ग्राउंड लेवल पर और मजबूत हो सके।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इस प्रशिक्षण का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा। प्रशिक्षण के जरिए जिलाध्यक्षों को यह समझाया जाएगा कि वे किस तरह से कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलें और संगठन की गतिविधियों में तालमेल बनाए रखें। कांग्रेस मानती है कि अनुशासन और समन्वय के बिना संगठन को मजबूत नहीं किया जा सकता।