Janmashtmi Hindi Wishes 2024: जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अपने परिवार और करीबियों को भेजे ये जन्माष्टमी मैसेज

Janmashtmi Hindi Wishes 2024: जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अपने परिवार और करीबियों को भेजे ये जन्माष्टमी मैसेज

Janmashtmi Hindi Wishes 2024: जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अपने परिवार और करीबियों को भेजे ये जन्माष्टमी मैसेज

Janmashtmi Hindi Wishes 2024: जन्माष्टमी, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व है, जिसे पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आता है, और विशेष रूप से रात्रि को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय को लेकर मनाया जाता है।

इस दिन लोग उपवास रखते हैं, मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन सभी एक दूसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हैं। आज हम आपको कुछ जन्माष्टमी की विश बताएंगे.

आप इनको अपने परिवार वालों और करीबियों को भेज सकते हैं।

नटखट कान्हा आये द्वार, लेकर अपनी बांसुरी साथ

मोर मुकुट सर पर सोहे और आँखों में काजल की धार

मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार

publive-image

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,

जमुना के तट पे विराजे हैं,

मोर मुकुट, कानों में कुन्डल,

कर में मुरलिया साजे है।

publive-image

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,

इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,

जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर

दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल

publive-image

पल पल हर पल तुमको पुकारू

जनम जनम से बाट निहारु

कर दे कृपा तोपे तन मन वारू

अपने बाग का फूल समझ कर

प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा

publive-image

तीज गयी, सावन गया,

गया वो राखी का त्योहार...

कन्हैया तेरे स्वागत में

खड़ा है अब सारा संसार

publive-image

नटखट कान्हा आये द्वार लेकर अपनी बांसुरी साथ

मोर मुकुट सर पर सोहे और आँखों में काजल की धार

मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article