Shahid diwas MP: शहीद दिवस पर निगम कर्मचारियों ने रखा दो मिनट का मौन

30 जनवरी को सुबह 11 बजे दो मिनट के लिए भोपाल थम गया। इस दौरान किसी भी तरह के सामान्य कामकाज और आवाजाही पर रोक रही।

Shahid diwas MP: शहीद दिवस पर निगम कर्मचारियों ने रखा दो मिनट का मौन

भोपाल। 30 जनवरी को सुबह 11 बजे दो मिनट के लिए भोपाल थम गया। इस दौरान किसी भी तरह के सामान्य कामकाज और आवाजाही पर रोक रही। शहीद दिवस पर देश की आजादी में बलिदान देने वालों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।  प्रशासन की तरफ से इस संबंध में फैसला लिया गया था। आप को बता दें कि महात्मा गांधी के निधन की तिथि को हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है।  शहीद दिवस पर देश की आजादी में बलिदान देने वालों की याद में दो मिनट का मौन रखने को कहा था। उधर भोपाल में आज 2 मिनिट के लिए थम जाएगा।..2 मिनट का मौन रखकर शहीद दिवस मनाया गया। देश के स्वतंत्रता संग्राम में शाहिद हुए वीरो को याद किया गया।

प्रदेश भर में रखा गया मौन

आज सुबह 11 बजे प्रदेश भर में कार्य और गतिविधियों  रोककर दो मिनट का मौन. रखा गया.दो मिनट का मौन शुरू होने और समाप्त होने की सूचना  सायरन बजाकर दी गई। शहीद दिवस पर मौन के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करने के भी सामान्य प्रशासन विभाग ने  निर्देश  दिए थे। भोपाल के  Isbt निगम कार्यालस पर निगम कर्मचारी ने भी  मौन रखा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article