हाइलाइट्स
-
10 घंटे का शटडाउन में होगा मेंटेनेंस
-
मेन पाइप लाइन में लीकेज से समस्या
-
शहर की टंकियों में नहीं भरेगा पानी
Water Supply in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी में 13 जून को पानी नहीं आएगा। इस दिन रायपुर शहर में लगभग 40 हजार घरों में शाम के समय में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी।
इस दौरान नगर निगम के द्वारा पानी की सप्लाई लाइन में मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। नगर निगम ने मरम्मत के कार्य के लिए एक दिन का मेंटेनेंस लिया है।
जानकारी मिली है कि 13 जून को शाम की पाली में रायपुर शहर के सड्डू, मोवा, आमा सिवनी, दलदल सिवनी समेत इस इलाके के 40 हजार से ज्यादा घरों में पानी की सप्लाई (Water Supply in Raipur) नहीं हो पाएगी।
ऐसे में यदि इन क्षेत्रों के रहवासियों ने पानी का स्टॉक नहीं किया तो लोगों को बड़ी किल्लत से गुजरना पड़ सकता है। रहवासी एक दिन पहले से ही पानी का स्टॉक कर सकते हैं।
लीकेज ठीक करने शटडाउन
जानकारी मिली है कि नगर निगम (Raipur Nagar Nigam) के द्वारा 13 जून को एक शिफ्ट में पानी की सप्लाई नहीं किए जाने पर अमला आवश्यक मेंटेनेंस करेगा।
अमले के द्वारा राइजिंग मेन लाइन की मरम्मत के लिए 10 घंटे का शटडाउन (Water Supply in Raipur) लिया है। भाठागांव में 150 एमएलडी (मिलियन लीटर डेली) प्लांट से मोवा, सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास के राइजिंग मेन पाइप लाइन में अवंति विहार नाले के पास लीकेज बना हुआ है।
जहां से पानी की बर्बादी हो रही है। जिसकी मरम्मत 13 जून को की जाएगी। इसके लिए 10 घंटे का शटडाउन लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Trailer: कल्की के ट्रेलर में अश्वत्थामा के किरदार में दिखे अमिताभ बच्चन, कमल हसन ने फैंस को चौंकाया
सुबह के समय होगी सप्लाई
मरम्मत के कार्य के चलते 150 एमएलडी प्लांट (Water Supply in Raipur) से भरने वाली अमलीडीह, अवंति विहार, कृषि उपज मंडी, मोवा, दलदल सिवनी, सड्डू, कचना, आमासिवनी और जोरा पानी टंकियां खाली रहेंगी।
इन टंकियों में पानी (Water Supply in Raipur) नहीं भर पाएगा। हालांकि 13 जून को सुबह के समय में पानी की सप्लाई की जाएगी, लेकिन शाम के समय में टंकियों के खाली होने से सप्लाई नहीं होगी।