International Yoga Day: 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को जम्मू- कश्मीर में होंगे। इंटरनेशनल योग दिवस पर वे कश्मीर की डल झील के किनारे होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
20 जून को श्रीनगर पहुंचेंगे पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी 20 जून को श्रीनगर पहुंच जाएंगे। उसके दूसरे दिन यानी कि योग दिवस पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे।
योग दिवस की तैयारियां शुरू
21 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान कार्यक्रम स्थल को सैनिटाइज किया जाएगा।
यहां मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की एक टीम श्रीनगर पहुंच रही है।
कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था मेनटेन रखने के लिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था को निर्देश दिया है कि कार्यक्रम को सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जाए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर खेल परिषद को निर्देश दिया गया है कि वे कार्यक्रम के लिए एथलीटों और खिलाड़ियों को लाएं।
जम्मू- कश्मीर में आतंकी हमले
जम्मू- कश्मीर में बीते कुछ दिनों में लगातार आतंकी हमले किए गए। आतंकवादियों ने रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर हमले किए, जिसमें करीब 10 तीर्थयात्रियों और सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। इसके साथ ही कई सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए।
जी-7 शिखर से वापस लौटे पीएम
इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) आयोजन किया गया।
पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान आउटरीच बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। वे आज (15 जून) वापस लौट आए है।
ये भी पढ़ें…