ओंकारेश्वर: लगातार बारिश के चलते इंदिरा सागर बांध और तवा बांध से लगातार पानी छोड़ने का दौर जारी है. ओंकारेश्वर बांध के 23 गेट खोले गए हैं, जिसमें 34 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।
प्रशासन ने लगभग 36 हजार 000 क्यूसेक पानी छोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। निचले इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही ओंकारेश्वर के घाट और निचले इलाके जलमग्न हो चुके हैं। इंदौर इच्छापुर मार्ग मोटक्का का पुल भी अत्यधिक पानी छोड़े के जाने के कारण बंद कर दिया गया है।