Omicron Variant: जल्द तबाही मचाएगा ओमिक्रॉन! WHO ने दी चेतावनी

Omicron Variant: जल्द तबाही मचाएगा ओमिक्रॉन! WHO ने दी चेतावनी Omicron Variant: will cause havoc soon! WHO warns

Omicron In India: राजधानी में बढ़ रहा ओमीक्रोन का खतरा, सामने आए 4 नए मरीज

नई दिल्ली। कोरोना के नए स्वरुप को देखते हुए WHO ने दुनिया को चेतावनी दी है। दरअसल, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का कहना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की सुनामी जल्द ही दस्तक देगी। WHO के अनुसार, यह ऐसी सुनामी होगी कि, हेल्थ सिस्टम तबाही के कगार पर पहुंच जाएगा।

WHO चीफ टेडरोस एडनोम गेब्रियासिस ने कहा कि, दुनियाभर का हेल्थ सिस्टम वैसे ही अपनी क्षमताओं से आगे जाकर काम कर रहा है। वहीं WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि, मौजूदा वैक्सीन ओमिक्रॉन के खिलाफ अभी भी प्रभावी है। हालांकि WHO के इमरजेंसी यूज लिस्ट में शामिल वैक्सीन में से ज्यादातर गंभीर बीमारी रोकने और संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा देने में सक्षम हैं।

इसी के साथ आपको बता दें कि, दुनिया में कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है। भारत में ओमिक्रॉन के कुल मरीज बढ़कर 961 हो चुके हैं। इसके साथ ही, देश के 22 राज्यों में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा मामले फ़िलहाल राजधानी दिल्ली में हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article