Omicron Variant: देश में ओमीक्रोन से हाहाकार! आंकड़े पहुंचे 4800 का पार

Omicron Variant: देश में ओमीक्रोन से हाहाकार! आंकड़े पहुंचे 4800 का पार Omicron Variant: There is an outcry from Omicron in the country! Figures crossed 4800

Omicron Variant: ब्रिटेन में बुरी तरह से फैला ओमीक्रोन! जश्न एवं कार्यक्रम में कमी करने का आग्रह

नई दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,94,720 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,60,70,510 हो गई है, जिनमें 4,868 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,55,319 दर्ज की गई, जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है।

साथ ही, 442 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है। ओमीक्रोन के कुल 4,868 मामलों में से 1,805 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,281 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article