Omicron Variant: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे हैं ओमीक्रोन के मामले, फिर मिले 15 नए मरीज

Omicron Variant: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे हैं ओमीक्रोन के मामले, फिर मिले 15 नए मरीजOmicron Variant: Omicron cases are increasing in Chhattisgarh, 15 new patients found again

Omicron Variant: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे हैं ओमीक्रोन के मामले, फिर मिले 15 नए मरीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगाता जरी है इसी बीच प्रदेश में अब ओमीक्रोन के मामले भी बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में ओमीक्रोन के 15 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।

इन जिलों में ओमीक्रोन का खतरा
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में ओमीक्रोन के 15 नए मामले सामने आए हैं जिसमें बिलासपुर में 8, राजनांदगांव में 6 और रायपुर में एक मरीज मिला है। बता दें कि पहले ही छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित चार और लोगों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। वहीं कुछ दिनों बाद ओमीक्रोन के 7 और नए मरीज मिले थे।

11 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 5661 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,91,868 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को 245 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 4980 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 11 और मरीजों की मृत्यु हो गई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article