Omicron Variant India: संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आई महिला कोरोना पाॅजिटिव, लोगों में डर का माहौल

नई दिल्ली। राजस्थान में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ Omicron Variant India की चपेट में आए व्यक्ति के सम्पर्क में आई महिला दिल्ली में संक्रमित पाई गई हैं और उन्हें लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि महिला बृहस्पतिवार को संक्रमित पाई गईं। वह कहीं भी विदेश यात्रा पर नहीं गईं थी। उनके परिवार के 17 लोग भी पृथक-वास में हैं।
अधिकारी ने बताया कि उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके नमूनें जीनोम अनुक्रमण के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र भेजे गए हैं। दिल्ली में रविवार को ‘ओमीक्रोन’ का पहला मामला सामने आया था। तंजानिया से दिल्ली लौटा 37 वर्षीय व्यक्ति इससे संक्रमित पाया गया था, जबकि उसका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।