Omicron Variant India: खतरनाक तरीके से फैल रहा ओमीक्रोन! आंकड़े 1700 के पार

Omicron Variant India: खतरनाक तरीके से फैल रहा ओमीक्रोन! आंकड़े 1700 के पार Omicron Variant India: spreading dangerously! Figures exceed 1700

Omicron Variant: देश में नए स्वरूप के 213 नए मामले आए सामने, जानें कोरोना मरीजों की संख्या

नई दिल्ली। भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 1700 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 639 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 510 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 351, केरल में 156, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 121 और राजस्थान में 120 मामले सामने आए।

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 33,750 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,22,882 हो गई है। 123 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,81,893 हो गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article