Omicron Variant: ओमीक्रोन को लेकर सरकार अलर्ट, प्रदेश के तीन हवाई अड्डों पर ‘हेल्प डेस्क’ स्थापित करने के आदेश

Omicron Variant: ओमीक्रोन को लेकर सरकार अलर्ट, प्रदेश के तीन हवाई अड्डों पर ‘हेल्प डेस्क’ स्थापित करने के आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को राज्य के तीन हवाई अड्डों पर ‘हेल्प डेस्क’ स्थापित करने का आदेश दिया है। ताकि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मद्देनजर विदेश से आने वाले यात्रियों की प्रभावी जांच की जा सके। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में यह भी निर्देश दिया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के नये संस्करण से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के वास्ते जारी किये गये नए दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।

यात्रियों पर रखी जाएगी निगरानी
पत्र में सूचित किया गया है कि नए दिशानिर्देशों में ‘जोखिम वाले’ देशों से भारत आने वाले यात्रियों की प्रभावी निगरानी और स्क्रीनिंग पर जोर दिया गया है। अधिकारी ने कहा,राज्य सरकार ने संबंधित जिलाधिकारियों को विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर नाम के तीन हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्देश दिया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password