Omicron in Pakistan: इस प्रांत से सामने आया 'ओमिक्रॉन' स्वरूप का पहला संदिग्ध मामला, देश में दहशत का माहौल

Omicron in Pakistan: इस प्रांत से सामने आया 'ओमिक्रॉन' स्वरूप का पहला संदिग्ध मामला, देश में दहशत का माहौल Omicron in Pakistan: The first suspected case of 'Omicron' form surfaced from this province, the atmosphere of panic in the country

Omicron In India: राजधानी में बढ़ रहा ओमीक्रोन का खतरा, सामने आए 4 नए मरीज

कराची। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण Omicron in Pakistan का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है। कराची की महिला के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की आशंका जतायी गई है। सिंध प्रांत की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अजरा फजल पुचुहो ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुष्टि के लिए जीनोम जांच करायी जा रही है। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के नमूने की जीनोमिक जांच पूरी नहीं हुई है लेकिन संक्रमण के लक्षणों को देखकर लगता है कि यह ओमीक्रोन है।’’

मंत्री ने कहा कि मरीज की आयु 57 वर्ष है लेकिन स्थानीय समाचार चैनलों ने बताया कि इलाज के लिए एक निजी अस्पताल गयी महिला की आयु करीब 65 वर्ष है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मरीज में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और उसे घर पर पृथक वास में रहने को कहा गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ओमीक्रोन बहुत संक्रामक स्वरूप है लेकिन दक्षिण अफ्रीका से आ रही हाल की खबरों में किसी के मौत या गंभीर रूप से बीमार होने की जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इस महिला ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों से टीके की दूसरी खुराक लेने की अपील कर रही हूं और अगर आपने टीके की पूरी खुराक ले ली है तो बूस्टर खुराक लीजिए। यह आपकी रक्षा कर सकता है।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article