Omicron Death: ओमीक्रोन से दहशत! देश में हुई पहली मौत
मुंबई। देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से पहली मौत का मामला अब सामने आ गया है। दरअसल, ओमीक्रोन वैरिएंट से मौत का मामला महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ से आया है, जहां दिल का दौरा पड़ने से मरीज की मृत्यु हुई। बता दें कि, मृतक मरीज पिछले दिनों नाइजीरिया से लौटा था, वह पिछले 13 साल से वह डायबिटीज से पीड़ित था।
मौत का मामला सामने आने के बाद गंभीर बीमारियों वाले लोगों को इसके खतरे का अहसास होने लगा है। गौरतलब है कि, डेल्टा वैरिएंट ने भी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया था।
Share This