Akshay Kumar OMG 2 Teaser: भोले बाबा के लुक में नजर खिलाड़ी कुमार, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का दूसरा टीजर

अपकमिंग फिल्म ओह माई गॉड 2 के दूसरे टीजर को लेकर अपडेट सामने आई है। इसके साथ ही एक्टर अक्षय कुमार भोले बाबा लुक में नजर आए है।

Akshay Kumar OMG 2 Teaser: भोले बाबा के लुक में नजर खिलाड़ी कुमार, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का दूसरा टीजर

Akshay Kumar OMG 2 Teaser: बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर अपकमिंग फिल्म ओह माई गॉड 2 के दूसरे टीजर को लेकर अपडेट सामने आई है। इसके साथ ही एक्टर अक्षय कुमार भोले बाबा लुक में नजर आए है।

वीडियो के जरिए शेयर की डेट

आपको बताते चलें, एक्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर छोटा सा क्लिप शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार भीड़ में चलते नजर आ रहे हैं और लोग हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि अक्षय कुमार सिर पर जटाएं, माथे पर भस्म, गले पर नील और रुद्राक्ष माला पहने बाबा भोलेनाथ की तरह तैयार हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन में अक्षय कुमार ने लिखा - #OMG2 टीजर 11 जुलाई को. #OMG2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त.

[video width="480" height="600" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/07/lSDO5RDcb1cZuF4O.mp4"][/video]

मिशन इंपॉसिबल 7 के साथ होगा रिलीज

आपको बताते चलें, अक्षय कुमार और उनकी टीम इसके लिए कैंपेन भी शुरू कर दिया है. सोर्स का कहना कि 12 जुलाई से मिशन इंपॉसिबल 7 के साथ ओह एम जी 2 का टीजर पूरे सिनेमाघरों में चलाया जाएगा. खबर के मुताबिक 1 मिनट 34 सेकेंड के टीजर को U सर्टिफिकेट मिल गया है। आपको बता दें कि, फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar New Film) भगवान शिव की भूमिका में नजर आने वाले हैं। जिसमें फिल्म की कहानी सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड होगी।

पढ़ें ये भी-

Kaam Ki Baat: सिम कार्ड की तरह पोर्ट होंगे डेबिट और क्रेडिट कार्ड, जानें Card Portability क्या है, RBI ने क्यों मांगी है राय

Gold Rule: घर में कितनी गोल्ड और ज्वैलरी रख सकते हैं, जानें क्या कहता है इनकम टैक्स नियम और कानून

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article