OMG 2 New Poster Out: भगवान शंकर के रूप में नजर अक्षय कुमार, लुक को देखकर फैंस हुए काफी इंप्रेस

आज फिल्म के नए पोस्टर जारी हुए है जिसमें खिलाड़ी कुमार को भगवान शिव के किरदार में देखकर फैंस भक्तिमय हो गए है।

OMG 2 New Poster Out: भगवान शंकर के रूप में नजर अक्षय कुमार, लुक को देखकर फैंस हुए काफी इंप्रेस

OMG 2 New Poster: बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर फिल्मों में खास मचअवेटेड फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जहां पर आज फिल्म के नए पोस्टर जारी हुए है जिसमें खिलाड़ी कुमार को भगवान शिव के किरदार में देखकर फैंस भक्तिमय हो गए है।

दिल जीत रहा है फैंस को पोस्टर

आपको बताते चलें, सामने आए पोस्टर को एक्टर अक्षय कुमार ने शेयर किया है जहां पर एक्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'बस कुछ दिनों में...ओएमजी 2, 11 अगस्त से सिनेमाघरों में. टीजर जल्द ही आने वाला है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा- 'मिलते हैं सच्चाई की राह पर.' इस फोटो में पंकज त्रिपाठी माथे पर तिलक लगाए और हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. फोटो में ना केवल पंकज त्रिपाठी बल्कि फोटो में नजर आ रहे आसपास के लोग भी भक्ति में लीन दिखे।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

आपको बताते चलें कि, ओएमजी 2 पहले आई फिल्म ओएमजी का दूसरा पार्ट है जो 11 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में हैं वहीं पर फिल्म को विपुल शाह, राजेश शाह और अश्विन वरदे और खुद अक्षय कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. जबकि फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है। बता दें कि, फिल्म की कहानी पहली फिल्म की तरह सामाजिक पहलू पर आधारित होगी। जिसका विषय शिक्षा व्यवस्था पर आधारित होगा।

पढ़ें ये खबर भी-

Austrian GP: मैक्स वेरस्टैपेन का दबदबा रहा कायम, ग्रैन्ड प्रिमियर का खिताब किया अपने नाम

Tata Motors Cars Price Hike: 17 जुलाई से पहले खरीद लें टाटा मोटर्स की गाड़ियां, कंपनी बढ़ाएगी दाम

Allu Arjun और त्रिविक्रम की चौथे फिल्म की घोषणा, एक बार फिर दिखेगा आइकन स्टार का जलवा

Kasganj News: रेलवे ट्रैक पर चलती मालगाड़ी के नीचे 30 सेकेंड तक लेटी रही महिला, जानिए फिर क्या हुआ

Super Moon 2023: भारत में बक सुपरमून किस समय पर होता है? और यह इतना बड़ा क्यों होता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article