Omar Sharif: दिग्गज कॉमेडियन का 66 वर्ष की उम्र में निधन, जर्मनी में ली अंतिम सांस

Omar Sharif: दिग्गज कॉमेडियन का 66 वर्ष की उम्र में निधन, जर्मनी में ली अंतिम सांस Omar Sharif: Veteran comedian dies at 66, take last breathed in Germany

Omar Sharif: दिग्गज कॉमेडियन का 66 वर्ष की उम्र में निधन, जर्मनी में ली अंतिम सांस

पाकिस्तान। पाकिस्तान के दिग्गज कॉमेडियन और टीवी पर्सनालिटी उमर शरीफ का आज निधन हो गया। दरअसल, लंबे समय से बीमार चलने के बाद आज यानी शनिवार को 66 वर्षीय उमर शरीफ ने जर्मनी में अंतिम सांस ली। बता दें कि, पिछले साल उमर ने दिल की बाईपास सर्जरी कराई थी जिसके बाद से ही उनकी सेहत में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article