Om Parkash Chautala: पूर्व मुख्यमंत्री ने 87 साल की उम्र में दी दसवीं कक्षा परीक्षा, जानिए वजह...

Om Parkash Chautala: पूर्व मुख्यमंत्री ने 87 साल की उम्र में दी दसवीं कक्षा परीक्षा, जानिए वजह...

सिरसा। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री तथा इनेलो (आईएनएलडी) के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित दसवीं कक्षा के अंग्रेजी के विषय की, 86 साल की उम्र में परीक्षा दी। चौटाला ने कहा कि उन्होंने इसकी पूरी तैयारी की थी और शत-प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होंगे । परीक्षा का केंद्र सिरसा में आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय था।

परीक्षा देने के बाद चौटाला ने कहा, ‘‘जब दो साल पहले मैं तिहाड़ जेल में था, तभी दसवीं की परीक्षा में बैठा था। हालांकि, अंग्रेजी विषय में शिक्षा बोर्ड ने मुझे पूरक दिया था क्योंकि मैं इस विषय की परीक्षा नहीं दे पाया था। इसलिये इस विषय की परीक्षा में मैं अब बैठा हूं।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि युवावस्था में वह अधिक नहीं पढ़ पाए थे लेकिन वह अंग्रेजी के शब्दों को ध्यान से सुनते और लिखते थे। उन्होंने कहा ‘‘इस तरह इस विषय पर मेरी पकड़ बनी।’’ हरियाणा में जूनियर बेसिक शिक्षक भर्ती मामले में रोहिणी की एक अदालत ने चौटाला को दोषी ठहराया और दस साल कैद की सजा सुनाई थी।

इनेलो नेता जनवरी 2013 से इस साल जुलाई तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद रहे। चौटाला ने कहा ‘‘जेल में मैंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने का फैसला किया।’’ हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने पांच अगस्त को चौटाला का बारहवीं कक्षा का परिणाम रोक दिया क्योंकि उन्होंने दसवीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा पास नहीं की थी।

सिरसा स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा मल्कियत कौर ने पर्चा लिखने के लिए चौटाला की सहायता की। उसने कहा ‘‘उन्होंने अच्छी तरह तैयारी की, उनका उच्चारण बहुत अच्छा है और इस विषय में उनके अच्छे अंक आने की उम्मीद है।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article