Paris Olympics 2024: ओलंपिक इतिहास का सबसे सफल कपल, दोनों ने मिलकर जीते 12 गोल्ड मेडल; रोचक है दोनों की पहली मुलाकात

Paris Olympics 2024: ओलंपिक इतिहास का सबसे सफल कपल इंग्लैंड के खिलाफ जेसन केनी और उनकी वाइफ हैं। दोनों ने अपने देश के लिए 15 मेडल जीते हैं।

Paris Olympics 2024: ओलंपिक इतिहास का सबसे सफल कपल, दोनों ने मिलकर जीते 12 गोल्ड मेडल; रोचक है दोनों की पहली मुलाकात

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत होने में कुछ दिन ही शेष है। 26 जुलाई से खेलों का महाकुंभ आरंभ हो जाएगा, जिसमें अलग-अलग देशों के करीब 10,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पेरिस ओलंपिक को लेकर जितना उत्साह खिलाड़ी के बीच दिखाई दे रहा है उतना ही उत्साह फैंस को भी है।

वहीं, भारत के भी इसमें 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसी बीच हम आपको ओलंपिक के सबसे सफल और फेवरेट कपल के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने मिलकर अपने देश के लिए मेडल की झड़ी लगा दी है। चलिए आपको बताते हैं इस ओलंपिक मेडल विनिंग कपल के बारे में।

कौन है यह कपल?

ये कपल कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ट्रैक साइकिल चालक जेसन केनी और उनकी वाइफ लौरा केनी हैं। इस कपल ने मिलकर इंग्लैंड के लिए कुल 15 मेडल जीते हैं, जिसमें से 12 गोल्ड हैं। दरअसल, जेसन केनी की बात करें तो वह पूर्व ट्रैक साइकिल चालक हैं।

केनी इंडिविजुअल और टीम स्प्रिंट में स्पेशलिस्ट हैं। जेसन केनी ने ओलंपिक में कुल 9 मेडल जीतने में कामयाब हुए हैं, जिसमें से 7 गोल्ड मेडल शामिल हैं। जबकि उनकी वाइफ लौरा केनी एक पूर्व ब्रिटिश साइकलिस्ट हैं। लौरा का रिकॉर्ड भी ओलंपिक में काफी शानदार रहा है। लौरा ने ओलंपिक में कुल 6 मेडल जीते हैं, जिसमें 5 गोल्ड मेडल शामिल हैं। ऐसे इस कपल ने मिलकर अपने देश के लिए कुल 15 मेडल जीते हैं, जिसमें से 12 गोल्ड शामिल हैं।

कैसी थी पहली मुलाकात?

जेसन केनी की वाइफ और पूर्व साइकलिस्ट लौरा केनी ने एक इंटरव्यु के दौरान दोनों की पहली मुलाकात का खुलासा किया था। लौरा ने बताया कि इस कपल की पहली मुलाकात कुछ खास नहीं रही थी। जेसन मुलाकात के दौरान अपनी कॉफी पर अधिक ध्यान दे रहे थे।

हालांकि, यहां से फिर दोनों के बीत दोस्ती हुई और फिर दोनों का धीरे-धीरे इश्क परवान चढ़ता गया। 2016 में आयोजित हुए रियो ओलंपिक के बाद जेसन और लौरा शादी के बंधन में बंध गए थे। वहीं, साल 2022 के ओलंपिक में यह खुबसूरत कपल किस करते हुए देखा गया था। इस तरह यह दोनों ओलंपिक के सबसे सफल कपल बन गए।

हम हार-जीत में हमेशा साथ रहते हैं

जेसन केनी ने आगे बताया था कि वह दोनों एक दूसरे के साथ घंटों साइक्लिंग किया करते थे। वह साइकिल पर कहीं से कहीं निकल जाया करते थे। वह एक दूसरे की हार-जीत में हमेशा साथ रहते हैं, दबकि लौरा कहती हैं कि हम चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी हमें एक सफल कपल के दौर पर देखे। हम यह चाहते हैं कि हमें कामयाब लव कपल के तौर पर देखा जाए।

ये भी पढ़ें- Indore Mandi Bhav: आसमान को छूने लगी सोने की कीमत, चांदी ने भी बदले अपने तेवर; जानें इंदौर मंडी का ताजा भाव

ये भी पढ़ें- MP Weather Today: एमपी में 3 दिन बाद शुरू होगा तेज बारिश का दौर, आज इन जिलों में होगी बारिश, जानें आपके शहर का अपडेट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article