हाइलाइट्स
-
मनु भाकर ने चौथी और फाइनल ट्रायल में की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
-
आज मेंस और वीमेंस की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट के ट्रायल
-
मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप और आशी चौकसे पर रहेंगी सबकी नजरें
Olympic Shooting Trials: टोक्यो ओलंपियन मनु भाकर और पेरिस ओलंपिक कोटा होल्डर विजयवीर सिद्धू ने भोपाल (मध्यप्रदेश ) में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथा और
अंतिम ओलंपिक चयन ट्रायल (OTS) जीत लिया। एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी (MPSSA) की रेंज मंगलवार मुकाबले हुए।
हरियाणा की मनु भाकर ने (Olympic Shooting Trials) वीमेंस की 25 मीटर पिस्टल OST की चौथी और फाइनल ट्रायल में 42 के स्कोर के साथ वर्ल्ड-रिकॉर्ड की बराबरी की,
जबकि पंजाब के विजयवीर ने मेंस की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल (RFP) ओएसटी चौथे और फाइनल राउंड में 34 का स्कोर हासिल किया और टॉप रहे।
हरियाणा की मनु भाकर का दबदबा कायम
मनु ने (Olympic Shooting Trials) 25 मीटर पिस्टल ट्रायल में अपना दबदबा कायम कर लिया।
उन्होंने चार ट्रायल में से दो में जीत हासिल की और अन्य दो में दूसरे स्थान पर रहीं। चयनित पांच शूटर्स में से मनु एकमात्र प्लेयर थीं, जो क्वालिफिकेशन राउंड में एक बार भी 580 पॉइंट से नीचे नहीं रही।
अभिदन्या पाटिल दूसरे स्थान पर रहीं
इसी इवेंट (Olympic Shooting Trials) में अभिदन्या पाटिल (35) दूसरे स्थान पर रहीं जबकि सिमरनप्रीत कौर बरार (30) ने अंतिम उपलब्ध पोडियम पॉइंट हासिल किया।
ईशा सिंह और रिदम सांगवान क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं।
विजयवीर ने बढ़त कायम रखी
मेंस (Olympic Shooting Trials) के RPF फाइनल में विजयवीर ने दूसरी पांच-शॉट की सीरीज के बाद बढ़त हासिल कर ली है
और यह बढ़त आठवीं और अंतिम सीरीज तक कायम रखी।
इसी के साथ विजयवीर ने ट्रायल में अपनी पहली स्पष्ट जीत दर्ज की।
अनीश 30 के साथ दूसरे जबकि आदर्श सिंह 25 के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
अंकुर गोयल (20) और भावेश शेखवत (18) ने क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान रहे।
अनीश सबसे सफल शूटर
हरियाणा के अनीश इस स्पर्धा (Olympic Shooting Trials) में पांचों राउंड में से सबसे सफल शूटर रहे, उन्होंने कुछ ट्रायल जीते और अन्य दो में दूसरा स्थान हासिल किया।
भावेश शेखावत ने दूसरा ट्रायल जीता था। दूसरी और विजयवीर इससे पहले के तीन ट्रायल में दो बार दूसरे स्थान पर आए थे।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में पहली बार ओलंपिक शूटिंग टीम का चयन: पेरिस के लिए इन 4 शूटर्स का टिकट पक्का!
ये खबर भी पढ़ें: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम: कप्तान ज्योति सिंह समेत 6 प्लेयर MP की, Pankh Award विनर अदिति भी शामिल; 20 से यूरोप टूर
आज 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के क्वालीफिकेशन राउंड
ट्रायल (Olympic Shooting Trials) में बुधवार को मेंस और वीमेंस की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड खेले जाएंगे।
जिसमें टोक्यो ओलंपियन और मध्यप्रदेश (अकादमी) के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और भोपाल की आशी चौकसे पर सबकी नजरें रहेंगी।