हाइलाइट्स
-
भोपाल की बिशनखेड़ी स्थित शूटिंग अकादमी रेंज में आयोजन
-
खरगोन के ऐश्वर्यप्रताप और भोपाल की आशी भी लेंगी हिस्सा
-
7 इवेंट में 14 प्लेयर्स चयनित होंगे, इसमें 8 वीमेंस प्लेयर्स
Olympic Shooting Trials: देश के नक्शे पर छाए मध्य प्रदेश में अब बड़े खेल आयोजन होने लगे हैं।
इसी क्रम में पहली बार पेरिस ओलंपिक के लिए शूटिंग ( राइफल और पिस्टल ) टीम की फाइनल ट्रायल भोपाल स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग अकादमी में शुक्रवार, 10 मई से प्रारंभ होगी।
10 दिन तक चलने वाली इस ट्रायल में देशभर के चुनिंदा शूटर (Olympic Shooting Trials) निशाना साधेंगे।
राइफल और पिस्टल के खिलाड़ी लेंगे भाग
मध्यप्रदेश खेल विभाग की बिशनखेड़ी स्थित स्टेट शूटिंग अकादमी में पहली बार ओलंपिक के लिए ट्रायल (Olympic Shooting Trials) हो रही है।
यहां सिलेक्ट होने वाले शूटर पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। यहां होने वाली ट्रायल तीसरे और और चौथे चरण यानी फाइनल ट्रायल (Olympic Shooting Trials) है।
इस ट्रायल में राइफल और पिस्टल के खिलाड़ी शिरकत करेंगे।
चुनिंदा 35 शूटर लेंगे हिस्सा
भोपाल में होने वाली फाइल ट्रायल (Olympic Shooting Trials) में देशभर के चुनिंदा 35 शूटर हिस्सा लेंगे।
इनमें सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, वरूण तोमर, विजयवीर सिंह, आशी चौकसे कई शूटर निशाना साधेंगे।
अकादमी में इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं
एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी इंटरनेशनल लेवल की सुविधाओं से लैस है। यहां पिछले साल शूटिंग विश्व कप का आयोजन भी हो चुका है।
भारतीय राइफल एसोसिएशन ने सुविधाओं के देखते हुए ही पेरिस ओलंपिक के लिए यहां फाइनल ट्रायल (Olympic Shooting Trials) कराने का फैसला लिया है।
भोपाल में ओलंपिक सिलेक्शन ट्रायल तीन और चार का आयोजन 10 से 19 मई तक किया जाएगा।
7 इवेंट्स में 14 शूटर होंगे सिलेक्ट
पेरिस ओलंपिक की फाइनल शूटिंग ( राइफल और पिस्टल ) ट्रायल (Olympic Shooting Trials) में सात इंवेंट्स से 14 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
यानी हर इवेंट में दो खिलाड़ी चुने जाएंगे।
ये होंगे इवेंट्स-
- 10 मीटर एयर राइफल (मेंस)
- 10 मीटर एयर राइफल (वीमेंस)
- 50 मीटर थ्री पोजीशन (मेंस)
- 50 मीटर थ्री पोजीशन (वीमेंस)
- 10 मीटर एयर पिस्टल (मेंस)
- 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल (वीमेंस)
- 25 मीटर रेपिड फायर (मेंस)
खरगोन के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
टॉक्यो ओलंपिक में खेल चुके ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और भोपाल की आशी चौकसे भी फाइनल ट्रायल (Olympic Shooting Trials) में निशाना साधेंगी। दोनों शूटर एमपी स्टेट अकादमी के खिलाड़ी हैं।
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के रहने वाले हैं। ऐश्वर्य विश्व चैंपियनशिप, आईएएसएफ विश्व कप, एशियन शूटिंग चैंपियनशिप समेत कई अंतरराष्ट्रीय में मेडल जीत चुके हैं।
ओलंपिक में मेडल जीतना अभी बाकी है। ऐश्वर्य प्रताप यहां 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन मेंस इवेंट में भाग लेंगे।
भोपाल की आशी चौकसे भी साधेंगी निशाना
इसी तरह भोपाल की आशी चौकसे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटर हैं। एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग ले रही हैं।
आशी ने हांग्जू एशियाई खेलों (2022) में 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में सिल्वर और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में ब्रांज मेडल जीता था।
इसके अलावा आशी कई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में हिस्सा ले चुकी हैं। आशी, यहां 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन वीमेंस इवेंट में हिस्सा (Olympic Shooting Trials) लेंगी।
ये खबर भी पढ़ें: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम: कप्तान ज्योति सिंह समेत 6 प्लेयर MP की, Pankh Award विनर अदिति भी शामिल; 20 से यूरोप टूर
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024 DC vs RR Match: दिल्ली ने राजस्थान को 20 रन से हराया, सैमसन की कप्तानी पारी बेकार, RR के प्लेऑफ का इंतजार बढ़ा
ट्रायल में भाग लेने वाले संभावित प्लेयर्स
भोपाल में होने वाली पेरिस ओलंपिक चयन ट्रायल(Olympic Shooting Trials) में अलग-अलग केटेगरी में शूटर्स हिस्सा लेंगे।
हर केटेगरी में चुनिंदा 5-5 खिलाड़ी निशाना साधेंगे। जिसमें सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा, वरुण तोमर, नवीन, रविन्दर सिंह, दिव्यांश सिंह पनवार, अर्जुन बबुता, रुद्रांक्ष बी पाटिल,
श्रीकार्तिक सबरीराज, संदीप सिंह, मेहुली घोष, रमिता, तिलोत्तमा सेन, एलाविनिल, नैन्सी, विजयवीर सिंह, अनिश, आदर्श सिंह, भावेश शेखावत, अंकुर गोयल, रिदम सांगवान, ऐशा सिंह,
मनु भाकर, अभिदन्या पाटिल, सिमरनप्रीत कौर बरार, एश्वर्य प्रताप सिंह, स्वप्निल सुरेश कुशल, अखिल शिओरन, चैन सिंह, नीरज कुमार, अशि चौकसे, अंजुम शामिल हैं।