Old Pension Scheme: दीवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को इस सरकार का तोहफा ! मिलेगा पुरानी पेंशन का फायदा

Old Pension Scheme: दीवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को इस सरकार का तोहफा ! मिलेगा पुरानी पेंशन का फायदा

Punjab Old Pension Scheme: इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब से सामने आ रही है जहां पर मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) सरकार ने बड़ा फैसला किया है बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को बहाल करने का फैसला हुआ। दीवाली से पहले प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।

जाने सीएम भगवंत मान ने क्या लिया फैसला

आपको बताते चलें कि, पंजाब में पुरानी पेंशन बहाल होने के फैसले को लेकर सीएम भगवंत मान ने कहा, " आज पंजाब कैबिनेट की बैठक में अपने कर्मचारियों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. आप की सरकार पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने जा रही है. कैबिनेट ने इस फैसले को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. हम अपने कर्मचारियों के साथ खड़े हैं. जो वादा किया पूरा किया, हम जो कहते हैं, हम करते हैं. आज की कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के पक्ष में फैसले लिए गए।

1 अक्टूबर से 6 प्रतिशत बढ़ाया डीए

आपको बताते चलें कि, दिवाली के मौके पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तोहफा देने की मंजूरी दी. कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 6 प्रतिशत डीए किस्त का भुगतान स्वीकृत किए जाएंगे, जो 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा सभी को दीपावली की शुभकामनाएं। इस फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी  (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के कर्मचारियो कों शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article