Old pension scheme : अब मध्यप्रदेश में भी उठने लगी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग,जाने पूरा मामला

Old pension scheme : अब मध्यप्रदेश में भी उठने लगी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग,जाने पूरा मामला Old pension scheme: Now the demand to restore the old pension scheme started rising in Madhya Pradesh, know the whole matter SM

Old pension scheme : अब मध्यप्रदेश में भी उठने लगी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग,जाने पूरा मामला

भोपाल। राजस्थान सरकार ने जब से पुरानी पेंशन को बहाल करने का निर्णय लिया है, तब से ऐसी ही मांग मध्य प्रदेश में भी होने लगी है। 2004 के बाद से सरकारी कर्मचारियों के पेंशन सिस्टम में तब्दीली करके एनपीएस (NPS) लागू कर दिया गया था। इस वक्त मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की तादाद सवा तीन लाख के आस-पास है। कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राजस्थान की तरह प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की अपील की है। पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी और अगर मांग पूरी नहीं हुई तो यह 2023 के प्रदेश विधानसभा के चुनावों में एक प्रमुख चुनावी मुद्दा होगा। सिंह ने कहा, ‘‘ मैंने शिवराज जी को पुरानी पेंशन योजना की बहाली के संबंध में पत्र लिखा है। हम इस मुद्दे को विधानसभा के बजट सत्र में जोर-शोर से उठाने जा रहे हैं। हमारे नेता कमलनाथ जी इस मुद्दे को उठाने जा रहे हैं और अगर मांग पूरी नहीं हुई तो यह 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में एक प्रमुख चुनावी मुद्दा होगा।’’

इससे पहले विवेख तन्खा ने उठाई मांग

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने राजस्थान की तरह मध्य प्रदेश में भी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर चुके है । उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कर्मचारी हित में निर्णय लेने की अपील की साथ ही सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने सरकारी सेवा से जुड़े कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने संबंधी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा का स्वागत किया था।

पुरानी पेंशन योजना की बहाली चाहते हैं

उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में प्रदेश सरकार के कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है। 2005 में लागू हुई नई पेंशन नीति से प्रदेश सरकार के कर्मचारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ने कहा, ‘‘यह उनकी वाजिब मांग है जिसे पूरा किया जाना चाहिए। कांग्रेस उन कर्मचारियों (लाखों की संख्या) के साथ खड़ी होगी जो पुरानी पेंशन योजना की बहाली चाहते हैं।’’ सिंह ने कहा कि उन्होंने पिछले बजट सत्र में भी इस मुद्दे को उठाया था लेकिन उन्हें बताया गया था कि 2005 से काम पर रखे गए कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सात मार्च से शुरु होगा। एक लोकलुभावन बजट में राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने एक जनवरी 2004 को और उसके बाद नियुक्त अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article