Devas News: तेल का टेंकर पलटा तो लूटने वालों में मची होड़, बर्तन लेकर ग्रामीणों का लगा हुजूम, सड़क पर लगा जाम...

Devas News: तेल का टेंकर पलटा तो लूटने वालों में मची होड़, बर्तन लेकर ग्रामीणों का लगा हुजूम, सड़क पर लगा जाम…

देवास। प्रदेश के बौतूल में एक सरसों के तेल से भरा टैंकर पलट गया। इसकी खबर फैलते ही आस-पास के ग्रामीणों का हुजूम लग गया। यहां बच्चों से लेकर बूढ़े तक डब्बे, कनस्तर लेकर तेल लूटने की जुगत में लग गए। यहां ग्रामीणों में तेल लूटने की ऐसी होड़ मची कि सड़क पर लंबा जाम लग गया। हालांकि मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को हाइवे से हटाया। इसके बाद कहीं यातायात दोबारा शुरू हो पाया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोगों को तेल लूटते साफ देखा जा सकता है। इतना ही नहीं वहां तेल लूटने के लिए मची आपाधापी की आवाजें भी काफी तेज सुनाई दे रही हैं।

यह दुर्घटना हाटपिपल्या क्षेत्र का है। यहां इंदौर-बैतूल हाइवे पर एक सरसों से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर ड्राइवर ने एक कार को बचाने के लिए ट्रक को मोड दिया। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी खबर जैसे ही आस-पास के ग्रामीणों को मिली तो वहां लूटने वालों का हुजूम लग गया। यहां मौजूद लोग टैंकर से तेल लूटने की जुगत में जुटे रहे। इसी के चलते हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई। हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को हटाकर एक तरफ कराया। इसके बाद हाइवे पर एक बार फिर से यातायात सुगम हो पाया।

डब्बा कनस्तर लेकर पहुंचे ग्रामीण….
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमें टैंकर पलटने की जानकारी मिली थी। जब यह खबर आस-पास के इलाके में पहुंची तो तेल लूटने वालों की होड़ गई। हर कोई डब्बे-कनस्तर लेकर तेल लूटने के लिए पहुंच गया। कई लोगों ने अपने परिवार के लोगों को भी साथ रखा। लोग टैंकर से तेल निकालने की जुगत खोजते रहे। कई बार समझाइश के बाद भी जब लोगों ने तेल लूटना बंद नहीं किया तो पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। तेल लूटने वालों के कारण हाइवे पर जाम की भी स्थिति बन गई थी। हालांकि पुलिस ने सख्ती से लोगों को मौके से हटाया और रास्ते को खाली कराया। पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद हाइवे खाली हुआ।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password