नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। ऑयल इंडिया लिमिटेड ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेश के मुताबिक यह भर्ती कुल 535 पदों पर ग्रेड3 के लिए निकाली गई है। इच्छुक अभ्यार्थी ऑयल इंडिया की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 23 सितंबर तक जारी रहेगी। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती तिनसुखिया, सिवासनगर असम, अरुणाचल प्रदेश और डिब्रूगढ़ के लिए निकली है।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 535 पदों पर ग्रेड3 के लिए निकली है जिसमें फिटर ट्रेड के 144 पद, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ट्रेड के 81 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड के 40 पद, मैकेनिक डीजल ट्रेड के 97 पद, मैकेनिक मोटर व्हीकल के 42 पद,
मशीनिस्ट ट्रेड के 13 पद, ड्रॉफ्ट्समैन सिविल ट्रेड के 8 पद, इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के 38 पद रखे गए हैं।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। अभ्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना अनिवार्य है। वहीं इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की आयु 18 साल से 30 वर्ष तक होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन कर रहे सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी और एसटी वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन पूरी तरह से निशुल्क है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी ऑयल इंडिया की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।