Ohio Gunfire Big Accident: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अमेरिका के ओहायो (Ohio) में बड़ी घटना घट गई है जहां पर एक फुटबॉल मैच (Football Match) के दौरान स्टेडियम के बाहर गोलीबारी (Firing) की घटना सामने आ रही है जिसमें मैच के दौरान भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि, इस घटना में 3 लोगों को गोली लगी है।
जाने क्या है पूरी घटना
आपको बताते चलें कि, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा है कि व्हिटमर हाई स्कूल में कई लोगों पर गोली चलाई गई, जिनमें स्टेडियम के बाहर तीन लोगों को गोली लगी और पीछे से गोली चलने की आवाज सुनी गई है। बताया जा रहा है कि, घटना में जिस वक्त गोलीबारी की वारदात हुई, उस समय व्हिटमर हाई स्कूल और सेंट्रल कैथोलिक के बीच फुटबॉल मैच खेला जा रहा जहां पर आठ मिनट का खेल बाकी था जब उसे रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि, हाई स्कूल के स्टेडियम के पास एक कोने में कथित तौर पर कारतूस के खोखे पाए गए हैं।
BREAKING: Gunfire erupts during high school football game in Toledo, Ohio. At least 3 victims pic.twitter.com/NF5zBPm3TH
— BNO News (@BNONews) October 8, 2022
स्कूलों ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, स्कूलों ने बयान में कहा, ”हमें इस बात का गहरा दुख है कि आज रात हमारे कार्यक्रम के आसपास की सड़कों पर हिंसा की एक वारदात के कारण मजेदार मुकाबला बाधित हो गया. इस समय हमारे पास सीमित जानकारी है और हम तब तक अनुमान नहीं लगा सकते हैं जब तक कि आगे की डिटेल पता नहीं हो जाती है।