MP Election 2023: मतदान प्रतिशत बढ़ाने वाले अधिकारियों को 5 लाख नगद राशि सहित दिया जाएगा प्रशस्ति पत्र

वहीं इस बार चुनाव आयोग ने एक नई पहल शुरू की है, मतदान बढ़ाने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत करने

MP Election 2023: मतदान प्रतिशत बढ़ाने वाले अधिकारियों को 5 लाख नगद राशि सहित दिया जाएगा प्रशस्ति पत्र

भोपाल। आगामी 17 नवंबर को मप्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव आयोग मतदान बढ़ाने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रहा है। एनाउंसमेंट से लेकर चुनाव आयोग जागरुकता कार्यक्रमों के जरिए मतदान बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

वहीं इस बार चुनाव आयोग ने एक नई पहल शुरू की है, मतदान बढ़ाने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को चुनाव आयोग पुरस्कृत करने वाला है।

इसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी और बूथ लेवल अधिकारी को सम्मान के लिए शामिल किया गया है।

निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी

इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि निर्वाचन कार्य में बीएलओ अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं, इनके जिम्मे ही पूरा बूथ होता है, इसलिए इनकी भूमिका और अधिक बढ़ जाती है।

प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले शीर्ष 3-3 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को सम्मानित किया जाएगा। इस तरह से प्रदेश के 690 बीएलओ को पुरस्कार के रूप में 5-5 हजार रुपये की नकद राशि सहित प्रशस्ति पत्र सौंपा जाएगा।

नगद राशि और दिया जाएगा प्रशस्ति पत्र

वहीं चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए बेहतरीन कार्य करने वाले रिटर्निंग अफसरों को भी सम्मान से नवाजा जाएगा। बताया गया है कि प्रदेश की 230 विधानसभाओं में टॉप के तीन रिटर्निंग अधिकारियों को सम्मान के तौर पर 1-1 लाख नगद राशि और प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

कलेक्टरों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपए

इसके अलावा प्रदेश की सभी विधानसभाओं में तीन कलेक्टरों को जिन्होंने अपने क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाया है उनको ईनाम के तौर पर 5-5 लाख रुपए की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भी सौंपें जाएंगे।

इस दिन मिलेगा सम्मान

जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग इस बार उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा। यह सम्मान कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया जाएगा।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित अधिकारियों-कर्मचारियों को यह पुरस्कार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पुरस्कृत जाएगा। प्रदेश के राज्यपाल द्वारा भव्य और गरिमामय सम्मान समारोह में पुरस्कार दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Poco C65: पोको C65, 50 मेगापिक्सल कैमरा, 18W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Indore Patna Train: बिहार और यूपी वालों के लिए खुशखबरी, महू और पटना के बीच चलेगी दीपावली स्पेशल ट्रेन

Beauty Tips: घर पर ही कर रहीं हैं अपना ब्राइडल मेकअप, तो ये टिप्स आएंगी काम

Dhanteras 2023 Jhadoo Vastu Tips: धनतेरस पर खरीदी नई झाड़ू का क्या करना चाहिए, क्या कहता है ज्योतिष

CG Election Phase 1 Update: पहले चरण की 10 सीटों पर मतदान खत्म, नक्सल प्रभावित इलाकों में दिखा मतदाताओं का जुनून

भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, विधानसभा चुनाव 2023, चुनाव आयोग मप्र, Bhopal News, MP News, MP Election 2023, Assembly Election 2023, Election Commission MP,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article