UPSC: 'यूपीएससी के जरिए भर्ती होने वाले अफसर डकैत होते है', केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान

UPSC: 'यूपीएससी के जरिए भर्ती होने वाले अफसर डकैत होते है', केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान UPSC: 'Officers recruited through UPSC are dacoits', Union Minister's controversial statement

UPSC: 'यूपीएससी के जरिए भर्ती होने वाले अफसर डकैत होते है', केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान

UPSC: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री बिशेश्वर टुडू का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने Union Public Service Commission (UPSC) के माध्यम से नियुक्त हुए कई अधिकारियों को "डकैत" कहकर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक "मुर्गी चोर" को दंडित किया जा सकता है लेकिन एक अधिकारी, जो खनिज माफिया चलाता है उसे छुआ नहीं जा सकता क्योंकि सिस्टम उसकी रक्षा करता है।

बता दें कि केंद्रीय आदिवासी मामलों और जलशक्ति राज्य मंत्री शनिवार को बालासोर जिले के बलियापाल में एक सरकारी स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने यह विवादित बयान दिया है।

कई अफसर डकैत

केंद्रीय मंत्री बिशेश्वर टुडू ने सभा में कहा, "मुझे इस बात का अंदाजा था कि जिन्हें यूपीएससी के माध्यम से नियुक्त किया जाता है वे सबसे अधिक जानकार व्यक्ति होते हैं और हमेशा उच्च पदों पर आसीन होते हैं। लेकिन अब मुझे लगता है कि जो लोग वहां से क्वालिफाई हुए हैं उनमें से ज्यादातर डकैत हैं। मैं 100 फीसदी नहीं कहता, लेकिन उनमें से कई डकैत हैं।"

जलशक्ति राज्य मंत्री और ओडिशा के मयूरभंज से सांसद बिशेश्वर टुडू ने आगे कहा कि यूपीएससी कार्यालय दिल्ली में उनके आवास के ठीक पीछे है और शुरू में वह इसके लिए बहुत सम्मान करते थे लेकिन अब यह बदल गया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने पूछा कि अगर ऐसे शिक्षित लोग हैं तो हमारा समाज भ्रष्टाचार और अन्याय में क्यों डूबा हुआ है? यह हमारी शिक्षा प्रणाली में नैतिकता की कमी के कारण है।

बताते चलें कि यह पहला मौका नहीं है जब केंद्रीय मंत्री ने विवादित बयान दिया है जिससे राजनीतिक हलचल मचना लाजमी है। इससे पहले 2021 में मंत्री ने अपने निर्वाचन क्षेत्र  मयूरभंज में राज्य सरकार के अधिकारियों पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर विवाद में खड़ा कर दिया था।

अंत में बता दें कि Union Public Service Commission यानी यूपीएससी एक ऐसी बॉडी है जो विभिन्न दौर की परीक्षाओं और इंटरव्यू के माध्यम से शीर्ष सरकारी अधिकारियों की भर्ती करता है।

यह भी पढ़ें…

Bihar DA Hike Big Breaking : सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी ! 42 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता

Tigers In India: भारत में बाघों की संख्या हुई दोगुनी, पीएम मोदी ने जारी किए आंकड़े

Prime Minister Modi का ये ‘शिकारी’ लुक, नहीं देखा होगा आप ने,जंगल ‘सफारी’ के हुए रवाना 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article