पाकिस्तान में 5 साल से जेल में बंद व्यक्ति को लेने जाएगें अधिकारी, अमृतसर के बॉर्डर से लाया जाएगा छत्तीसगढ़

रायपुरः पाकिस्तान में 5 साल से जेल में बंद व्यक्ति को लेने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 2 सदस्य अधिकारियों का दल बनाया है। ये दो सदस्य अधिकारियों का दल जांजगीर के फंसे घनश्याम कुमार को लेने पाकिस्तान जाएंगे। पाकिस्तान मे फंंसे जांजगीर के घनश्याम कुमार को अमृतसर के बॉर्डर से छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।
बिना अनुमति पाकिस्तान में घुसने के आरोप में हैं बंद
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ जांजगीर के रहने वाले घनश्याम कुमार बिना अनुमति पाकिस्तान में घुसने के आरोप में जेल में बंद है। जेल में बंद घनश्याम कुमार सरकार वापस लाने के लिए बहुत दिनों से प्रयास कर रही है।