इनकी इसी अदा पर तो फिदा… 37 साल बाद महाकुंभ में मिले संजीव-रश्मि, दिखी अलग ही खुशी.!
प्रयागराज : 37 साल पहले बिछड़े दो दोस्त अचानक कुंभ मेले में मिल गए। लम्हा इतना शानदार था कि यह पल सोशल मीडिया पर भी लोगों के दिलों को छू रहा है। इनकी दोस्ती देख शायद आपको भी अपना दोस्त याद आ जाएगा। ये दो दोस्त हैं संदीप शर्मा और रश्मि गुप्ता। दोनों ने एक साथ डिग्री कॉलेज में पढ़ाई की थी, जाने इनकी कहानी वीडियो में।