वृत्ताधिकारी और कांस्टेबल चालक तीन लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर, छह जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को अलवर ग्रामीण के वृत्ताधिकारी और कांस्टेबल चालक को तीन लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि अलवर ग्रामीण के वृत्ताधिकारी सपात खान कांस्टेबल चालक असलम खान के जरिये परिवादी से उसके विरूद्ध दर्ज विभिन्न प्रकरणों में गिरफ्तारी नहीं करने एवं नाम हटाने के एवज में 13 लाख रूपये की मांग कर रहा था।
उन्होंने बताया कि आरोपी वृत्ताधिकारी सपात खान को कांस्टेबल चालक असलम खान के जरिये परिवादी से तीन लाख रूपये रिश्वत की राशि लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है और दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा कुंज नीरज
नीरज