/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mnj.jpg)
Odisha: ओडिशा के रायगढ़ में दो रूसी नागरिकों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आने के बाद सरगर्मी तेज हो गई थी। वहीं इसी बीच रूस के दूतावास ने मंगलवार को कहा कि ओडिशा के रायगढ़ में एक होटल में हुई दो रूसी नागरिकों की मौत में राज्य पुलिस की जांच में कोई ‘आपराधिक पहलू सामने नहीं आया है।’’
ओडिशा में दो रूसी नागरिकों की मौत के मामले में रूसी दूतावास के हवाले से ‘रसिया टूडे’ ने लिखा है, ‘‘कोलकाता में रूसी वाणिज्यमहादूत मामले को लेकर स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। पुलिस के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इसमें कोई आपराधिक पहलू नहीं है।’’ हालांकि बताते चलें कि अब इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंपा चुका है। ओडिशा पुलिस ने ट्विटर पर कहा, "डीजीपी, ओडिशा ने सीआईडी-अपराध शाखा को रायगढ़ की जांच करने का आदेश दिया है जो दो रूसियों की अप्राकृतिक मौत से जुड़े हैं।
मरने वाले में सांसद भी
जानकारी के अनुसार, मरने वाले रूसी नागरिकों में एक पावेल एंतोव मास्को से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित व्लादिमिर क्षेत्र के सांसद हैं। ‘व्लादिमिर मांस प्रसंस्करण संयंत्र’ के संस्थापक एंतोव (65) रूस के अमीर सांसदों में से एक थे।
खून से लथपथ मिला था शव
रूसी सांसद का शव शनिवार को रायगढ़ के एक होटल के बाहर खून से लथपथ मिला था। ओडिशा पुलिस ने बताया कि एंतोव के साथ आए यात्री व्लादिमर बिदेनोव का शव भी उसी होटल से 22 दिसंबर को मिला। वह होटल की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में बेहोशी की अवस्था में मिले और उनके आसपास शराब की कुछ खाली बोतलें थीं। वहीं अंत में बताते चलें कि बिदेनोव और एंतोव दोनों चार रूसी पर्यटकों के समूह का हिस्सा थे और सभी अपने गाइड जितेन्द्र सिंह के साथ 21 दिसंबर से रायगढ़ के होटल में रूके थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us