Odisha News Update:सीएम पटनायक ने दो खिलाड़ियों को किया सम्मानित, की प्रतिभा की सराहना

भुवनेश्वर। Odisha News Update: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के दो खिलाड़ियों निशानेबाज श्रियांका सदांगी और पैरा एथलीट जयंती बेहरा को अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में शानदार जीत के लिए सम्मानित किया है। पटनायक में शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में बेहरा को 15 लाख रुपये और सदांगी को दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया।
सीएम पटनायक ने की सराहना
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की उनकी प्रतिभा के लिए सराहना की। सदांगी ने काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप शूटिंग में कांस्य पदक जीता था, जबकि बेहरा ने दुबई में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन पदक जीते थे। दोनों खिलाड़ियों ने ओडिशा में खेलों में सुधार के पटनायक के ‘‘दृष्टिकोण और पहल’’ की सराहना की।
गौरतलब है कि इन खिलाड़ियों को सम्मानित किए जाने से पहले खिलाड़ी दुती चंद ने आरोप लगाए थे कि राज्य सरकार केवल हॉकी को बढ़ावा दे रही है।
0 Comments