भुवनेश्वर। Odisha IPS Transfer: ओडिशा सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के एक बड़े फेरबदल में शुक्रवार को कम से कम 11 पुलिस अधीक्षकों (एसपी) का तबादला कर दिया। गृह विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।
जानें पूरी खबर
जगतसिंहपुर के एसपी अखिलेश्वर सिंह को डीआईजी रैंक पर प्रोन्नत कर राज्य सशस्त्र पुलिस (एसएपी) का पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बनाया गया है। इसी तरह गंजाम के एसपी बृजेश कुमार राय का तबादला कर अंगुल का डीआईजी बनाया गया है, जबकि भद्रक के एसपी चरणसिंह मीणा को डीआईजी, ‘फायर सर्विस और होम गार्ड’ बनाया गया है। बालासोर के एसपी सुधांशु शेखर मिश्रा को अंगुल का एसपी नियुक्त किया गया है, जबकि जाजपुर के एसपी राहुल पीआर को अखिलेश्वर सिंह के स्थान पर जगतसिंहपुर का नया एसपी बनाया गया है।