Odisha: सीएम नवीन पटनायक ने लाभार्थियों को दिया फायदा, अतिरिक्त 5 किलो चावल की बढ़ाई मुफ्त वितरण अवधि

ओडिशा | देश-दुनियाभर की ताजातरीन खबरों के बीच बड़ी खबर सामने आई है जहां पर उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक( CM Naveen Patnaik) ने राज्य खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर बड़ी घोषणा की है जहां पर लाभार्थियों को अगले छह महीने के लिए अतिरिक्त 5 किलो चावल प्रति माह मुफ्त वितरण की अवधि बढ़ा दी है।
योजना में 8.09 लाख लाभार्थियों को मिलेगा फायदा
आपको बताते चलें कि, सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत आने वाले करीबन 8.09 लाख लाभार्थियों को कवर किया जाएगा।
Odisha | CM Naveen Patnaik has extended the distribution of an additional 5 Kg of rice per month free of cost to beneficiaries of the State Food Security Scheme for the next six months. 8.09 lakh beneficiaries will be covered under the Scheme.
— ANI (@ANI) April 1, 2022
Share This
0 Comments