Odisha : नशे के खेल का पर्दाफाश एक करोड़ रुपये की ‘ब्राउन शुगर’ जब्त

Odisha : नशे के खेल का पर्दाफाश एक करोड़ रुपये की ‘ब्राउन शुगर’ जब्त Odisha: 'Brown sugar' worth one crore rupees seized

Odisha :  नशे के खेल का पर्दाफाश एक करोड़ रुपये की ‘ब्राउन शुगर’ जब्त

भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को बालासोर जिले में करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की ‘ब्राउन शुगर’ (मादक पदार्थ) जब्त की और मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई। सोरो थाना क्षेत्र के काजीमहला के एक व्यक्ति के पास से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की ‘ब्राउन शुगर’ बरामद की गई है।

48 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर जब्त

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस), 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ वर्ष 2020 से चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत 48 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर/हेरोइन और 89 क्विंटल से अधिक गांजा/मरिजुआना जब्त किया है और 122 से अधिक मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article