बेहरामपुर।Odisha Big Breaking ओडिशा के गंजम जिले में रविवार को जंगली सूअरों के हमले में 62-वर्षीया महिला की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जानें क्या है पूरी घटना
उन्होंने बताया कि घटना पोलासरा वन क्षेत्र में कोडला के निकट रामपल्ली गांव में हुई। घुमुसर दक्षिण के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) दिलीप कुमार राउत ने कहा कि रामपल्ली, बेरुआबादी और मरुडी गांवों के लोग अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी जंगली सूअरों ने उन पर हमला कर दिया।उन्होंने कहा कि भारती स्वैन नामक महिला ने कोडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।