MP Weather Update: अक्टूबर में सताएगी मई-जून वाली गर्मी? मानसून की विदाई के बीच हल्की बारिश का अनुमान

MP Weather Update: अक्टूबर में सताएगी मई-जून वाली गर्मी? मानसून की विदाई के बीच हल्की बारिश का अनुमान

MP Weather Update: अक्टूबर में सताएगी मई-जून वाली गर्मी? मानसून की विदाई के बीच हल्की बारिश का अनुमान

हाइलाइट्स

  • MP में अगले 4 दिन बारिश का अलर्ट
  • दशहरे पर भारी बारिश की संभावना
  • अक्टूबर की शुरुआत में गर्मी क्यों लग रही?

MP Weather Update: अक्टूबर की शुरुआत में मध्यप्रदेश का मौसम बदला-बदला सा है। दिन में मई-जून जैसी गर्मी महसूस हो रही है, तो रात में ठंडी हवाएं चल रही हैं। इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में अगले दिनों में बारिश की संभावना जताई है।

publive-image

क्यों बढ़ रही है अक्टूबर में गर्मी?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अक्टूबर को "चेंज ओवर पीरियड" माना जाता है। मानसून विदाई पर होता है, जिससे आसमान साफ हो जाता है और धूप सीधी असर करती है। यही वजह है कि दिन में गर्मी और उमस बढ़ रही है, जबकि रातें ठंडी हो रही हैं।

मानसून की विदाई में देरी

इस बार मानसून की विदाई सामान्य से देरी से हो रही है। अब तक प्रदेश के 12 जिलों से ही मानसून विदा हो पाया है। नीमच, सतना और उज्जैन समेत कुछ जिलों में अभी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून लौट जाएगा।

बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम

बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम का असर मध्यप्रदेश पर भी दिख रहा है। इसकी वजह से पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों—सिंगरौली, रीवा और सतना—में भारी बारिश की संभावना है। अगले 4 दिन तक यहां बूंदाबांदी और तेज बारिश का दौर चल सकता है।

ये भी पढ़ें: भगवान बनने की तैयारी है… सांसद जी ने फूलों से कराई अभिषेक तो भड़के लोग, Viral Video पर विवाद.!

दशहरे पर बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 2 अक्टूबर, दशहरे के दिन कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल और ग्वालियर समेत प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है। मंगलवार को भी भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में हल्की बारिश दर्ज की गई।

दिन-रात का मौसम ट्रेंड

दिन में तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस की रेंज में बना हुआ है। ग्वालियर में पारा 39 डिग्री तक पहुंच चुका है। वहीं, भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में हल्की ठंड और बारिश साथ-साथ दर्ज की जा रही है। यानी दिन में गर्मी और रात में ठंड का असर साफ दिख रहा है।

बारिश के आंकड़े

  • इस मानसून सीजन में गुना में सबसे ज्यादा 65.6 इंच बारिश हुई।
  • मंडला और रायसेन में 62 इंच से ज्यादा पानी दर्ज किया गया।
  • शाजापुर, खरगोन और खंडवा कम बारिश वाले जिलों में शामिल हैं।
  • इस बार सितंबर में औसत से 7.8 इंच अधिक बारिश हुई।

मध्यप्रदेश में अक्टूबर का मौसम फिलहाल अस्थिर बना हुआ है। दिन में गर्मी, रात में ठंड और बीच-बीच में बारिश की वजह से लोग असमंजस में हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक यही ट्रेंड जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें:Happy Dussehra 2025 Wishes: दशहरा पर अपनों को भेजें ये 10 खास मैसेज, ये मैसेज है सबसे अनोखा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article