नीमच में अश्लील डांस: टिप-टिप बरसा पानी पर बीजेपी पार्षद और कॉन्स्टेबल ने डांसर के साथ लगाए ठुमके, देखते रहे जिम्मेदार

Neemuch Obscene Dance: नीमच के सिंगोली में दशहरा उत्सव पर खूब अश्लील डांस हुआ। डांसर के साथ नाचने वाले आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।

neemuch dance viral video

रिपोर्ट - कमलेश सारडा

Neemuch Obscene Dance: नीमच के सिंगोली में दशहरा उत्सव पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमकर अश्लील डांस हुआ। ऑर्केस्ट्रा में टिप-टिप बरसा पानी गाने पर डांसर के साथ बीजेपी पार्षद सुनील सोनी और कॉन्स्टेबल मदन शर्मा भी नाचे। एसपी ने वीडियो सामने आने के बाद कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। वहीं बीजेपी ने अब तक अपने पार्षद पर कोई एक्शन नहीं लिया है।

रात 2 बजे के बाद हुआ अश्लील डांस

[caption id="attachment_684195" align="alignnone" width="803"]neemuch dance डांसर के ऊपर पानी उड़ेलते हुए कॉन्स्टेबल मदन शर्मा और पार्षद सुनील सोनी[/caption]

नगर परिषद सिंगोली ने दशहरा उत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम में रात 2 बजे के बाद महिला डांसर ने टिप-टिप बरसा पानी गाने पर अश्लील डांस किया। डांसर के ठुमके देखकर बीजेपी पार्षद सुनील सोनी और कॉन्स्टेबल मदन शर्मा भी स्टेज पर चढ़कर डांसर के ऊपर पानी उड़ेलने लगे। दोनों ने डांसर की जमकर हौसला-अफजाई की। बीजेपी पार्षद सुनील सोनी मेला समिति के उपाध्यक्ष भी हैं।

कार्यक्रम में ये हुए थे शामिल

जब सांस्कृतिक में अश्लील डांस हो रहा था तो स्टेज के सामने अतिथि जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, सरवानिया महाराज नगर पंचायत अध्यक्ष शंभूलाल धाकड़, रतनगढ़ बीजेपी मंडल अध्यक्ष, राजकुमार मेहता, सिंगोली टीआई बीएल भाभर, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील नागोरी, सिंगोली नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ और सिंगोली मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ भी शामिल हुए थे।

एसपी ने कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड

कार्यक्रम के अगले दिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने स्टेज पर डांस करने वाले कॉन्स्टेबल मदन शर्मा को सस्पेंड कर दिया।

बीजेपी और नगर परिषद अब तक नहीं लिया एक्शन

सांस्कृतिक कार्यक्रम में फूहड़ और अश्लील डांस होने के बाद भी बीजेपी और नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है। आयोजन समिति को एक औपचारिक नोटिस तक जारी नहीं किया गया है। डांसर पर पानी उड़ेलने वाले पार्षद सुनील सोनी पर कोई एक्शन नहीं लिया है। नगर परिषद के जिम्मेदार अब पूरे मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: दिवाली से पहले एमपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर: 28 अक्टूबर को खाते में आएगी सैलरी, सीएम ने दिए निर्देश

क्या बिना अनुमति हुआ आयोजन ?

सूत्रों का कहना है कि इस आयोजन के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। ये कार्यक्रम अनुमति के बिना कराया गया था। फिलहाल इस मामले की शिकायत बीजेपी के शीर्ष नेताओं तक नहीं पहुंची है। Neemuch Obscene Dance

ये खबर भी पढ़ें: एमपी विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार, बुदनी से रमाकांत भार्गव को टिकट, विजयपुर से रामनिवास रावत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article