OBC Commission 2022: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने पांच सदस्यीय हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना की है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस दर्शन सिंह को कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
जानें आयोग में किसे मिला स्थान
आपको बताते चलें कि, हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा बनाए गए आयोग में पूर्व वीसी एसके गक्खड़, श्याम लाल जांगड़ा, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के महानिदेशक को सदस्य बनाया गया है। जहां पर आईएएस अधिकारी व हरियाणा के विशेष सचिव (अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग) को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।
जानेंं क्या काम करेगा आयोग
आपको बताते चलें कि, इस आयोग का काम प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की मौजूदा सामाजिक, शैक्षाणिक और आर्थिक हालात का अध्ययन करना होगा तो वहीं पर आयोग सरकार और सरकारी योजनाओं में पिछड़ा वर्ग की सहभागिता और प्रतिनिधित्व की भी रिपोर्ट तैयार करेगा। शिक्षण संस्थानों में पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलने वाले लाभ का भी आकलन किया जाएगा।