NZ vs SA: न्यूज़ीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच में कैसी होगी पिच, टीम और मैच की रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

NZ vs SA:  सेमीफाइनल में प्रवेश की प्रबल दावेदार न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप के मैच में बुधवार को आमने सामने होंगी...

NZ vs SA: न्यूज़ीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच में कैसी होगी पिच, टीम और मैच की रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

NZ vs SA:  सेमीफाइनल में प्रवेश की प्रबल दावेदार न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप के मैच में बुधवार को आमने सामने होंगी तो यह दोनों टीमों के बल्लेबाजों के बीच का मुकाबला होगा।

दोनों टीम सेमीफाइनल की दावेदार

दोनों टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश की दावेदार हैं और अगर बल्लेबाज चलेंगे तो यह रोमांचक मैच होगा। न्यूजीलैंड के 6 मैचों में 8 अंक है। लगातार 4 जीत के बाद धर्मशाला में नतीजे उसकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे।

ऐसे में एक पराजय से अफगानिस्तान (6 अंक) और पाकिस्तान (4 अंक) के रास्ते खुल सकते हैं। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका (6 मैचों में 10 अंक) के जीतने पर 12 अंक हो जायेंगे और वह भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जायेगा।

बल्लेबाजों का होगा मुकाबला

इस मैदान पर स्पिनरों को काफी मदद मिली है और इसी के दम पर अफगानिस्तान ने श्रीलंका पर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

बल्लेबाजों में यह मुकाबला अनुभव और युवा जोश का भी है। अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के क्विंटोन डिकॉक 3 शतक समेत 431 रन बना चुके हैं।

वहीं युवा रचिन रविंद्र ने न्यूजीलैंड के लिये 406 रन बना लिये हैं। उनके हवाई शॉट देखने लायक होते हैं। इसके अलावा वह अच्छे स्पिनर होने के कारण संपूर्ण पैकेज हैं।

तेम्बा बावुमा vs टॉम लाथम

वहीं दक्षिण अफ्रीका के पास अगर पावर हिटर हेनरिच क्लासेन हैं तो न्यूजीलैंड के पास जिम्मी नीशम हैं।

डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका के लिये एक्स फैक्टर हैं तो डेरिल मिशेल न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को गहराई देते हैं।

एडेन मार्कराम की तुलना ग्लेन फिलिप्स से हो सकती है क्योंकि शानदार बल्लेबाज होने के साथ दोनों उम्दा स्पिनर भी हें।

दोनों कप्तानों तेम्बा बावुमा और टॉम लाथम में भी विरोधी आक्रमण को नेस्तनाबूद करने का माद्दा है।

टक्कर का होगा मुकाबला

गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका को कैगिसो रबाडा के फिट होने की उम्मीद होगी जो पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सके थे। रबाडा की मौजूदगी ही विरोधी टीम को भयभीत करने के लिये काफी है। उनके होने से गेराल्ड कोत्जी और मार्को जेनसन जैसे युवाओं का आत्मविश्वास बढेगा।

दक्षिण अफ्रीका के पास बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज और बायें हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शम्सी प्लेयर आफ द मैच रहे थे। वैसे न्यूजीलैंड ने कुलदीप यादव को बखूबी खेला था तो चिंता की बात नहीं है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजी हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, रेस वान डेर डुसेन , लिजाद विलियम्स।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान),  डेवोन कॉनवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी। मैच का समय: दोपहर दो बजे से।

ये भी पढ़ें: 

Election 2023: 15 दिन तक MP में दिग्गज नेताओं की फौज, कौन-कब करेगा प्रचार, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी सहित ये होंगे शामिल

MP Election 2023: PM Modi 4, जेपी नड्डा 3 नवंबर को आएंगे MP, अंतिम दिन इतने प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

Aaj Ka Mudda: डैमेज पर दिग्गजों का ‘कंट्रोल’, समय रहते बुझेगी बगावत की आग?

Chhattisgarh Election 2023: मंत्री की संपत्ति में बढ़ोतरी नहीं, पत्नी की संपत्ति हुई दोगुना, नामांकन में दिया ब्यौरा

Success Story: छोटी-सी उम्र में खड़ी की 100 करोड़ की AI कंपनी, जानिए कौन हैं प्रांजली अवस्थी

world cup 2023, icc world cup 2023, nz vs sa, new zealand vs south africa

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article